आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन ने सभी गेंदबाजों को नींद से उठने को कहा?
रवांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसके जवाब में 107 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते बना लिया।
अद्यतन - Jan 17, 2023 1:55 pm

अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सत्र में पाकिस्तान और रवांडा के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तान ने रवांडा को 8 विकेट से मात दी। रवांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसके जवाब में 107 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते बना लिया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान की युवा गेंदबाज जैब उन निसा ने रवांडा की खिलाड़ी को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकडिंग कर वापस पवेलियन की राह दिखाई। बता दें, पाकिस्तान खिलाड़ी की इस हरकत के बाद तमाम लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। अब इसी को लेकर भारत के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन तमाम आलोचकों को जमकर फटकार लगाई है।
रविचंद्रन अश्विन की माने तो मांकडिंग को आगे भी चालू रखना चाहिए और किसी को भी इस से कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। पिछले साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर भी इसी तरह के सवाल उठाए गए थे जब उन्होंने इंग्लैंड की एक खिलाड़ी को मांकडिंग कर आउट किया था।
सोशल मीडिया के जरिए रविचंद्रन अश्विन ने आलोचकों की बोलती की बंद
रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया कि, ‘गेंदबाज कहे जाने वाले उत्पीड़ित समुदाय कृपया जाग जाइए।’
Oppressed community called “bowlers” please wake up🙏 https://t.co/ZrreFksyBy
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 16, 2023
इस अनुभवी स्पिनर ने गेंदबाजों को उत्पीड़ित इसलिए कहा क्योंकि उनके मुताबिक सभी नियम बल्लेबाजों के पक्ष में रहते हैं। उसी दिन वेंकटेश प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ को भी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप मामले को लेकर अपनी बात सामने रखी ।
The worst thing is it seems that teams are using it as a deliberate planned way to get a wicket.👎
— Mark Waugh (@juniorwaugh349) January 16, 2023
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ट्वीट किया था कि, ‘ सबसे बुरी बात यह लग रही है कि टीम बहुत ही गलत योजना के साथ विकेट लेना चाह रही है।’
Yes right , Bowlers planning to get a player out by legal means is the worst thing
Batsman wanting to take unfair advantage by not staying back in the crease is the best thing 😃 https://t.co/6BLpyLDiAP— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 16, 2023
इस पर वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि, ‘हां सही बात, गेंदबाज लीगल तरीके से खिलाड़ी को आउट कर रहे हैं जो कि बहुत ही गलत बात है। बल्लेबाज बहुत ही सही कह रहे हैं कि वो क्रीज के बाहर खड़े हो रहे हैं।’
बता दें, ICC नियम के मुताबिक अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा खिलाड़ी अपनी क्रीज़ से बाहर रहता है तो गेंदबाज उन्हें रन आउट कर सकता है। कई खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में ऐसे विकेट झटके हैं।