IPL फेज-2 में नहीं दिखेगा राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर के जरिए बटलर के ना खेलने की जानकारी दी।
अद्यतन - Aug 22, 2021 12:12 pm

फटाफट क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है, जहां टीम के प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर ने लीग के दूसरे फेज से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं बटलर के ना होने से टीम को अनुभव की कमी खलेगी क्योंकि इससे पहले भी टीम के कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स से दूसरा फेज क्यों नहीं खेलेंगे बटलर?
जोस बटलर के राजस्थान रॉयल्स से दूसरा फेज नहीं खेलने की जानकारी टीम ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। बटलर दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, जिसके चलते वो ज्यादा से ज्यादा समय अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ बिताना चाहते हैं जिसे देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि बटलर की बल्लेबाजी ने काफी बार टीम को हार से बचाया है, साथ ही फेज-1 में उन्होंने एक शतक भी जड़ा था।
*राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर के जरिए दी बटलर के ना खेलने की जानकारी।
*राजस्थान रॉयल्स ने परिवार के साथ बटलर की तस्वीर की साझा।
*साथ ही टीम ने ट्वीट के जरिए बटलर को दिया एक संदेश।
यहां पढ़िए राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट
Jos Buttler will not be part of the remainder of #IPL2021, as he and Louise are expecting a second child soon.
We wish them well, and can't wait for the newest member of the #RoyalsFamily. 💗 pic.twitter.com/rHfeQTmvvg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 21, 2021
कौन लेगा अब टीम में बटलर की जगह?
राजस्थान रॉयल्स ने बटलर के बाहर होने की जानकारी देने के तुरंत बाद ही उनके विकल्प का भी ऐलान कर दिया है। अब आपको बटलर की जगह राजस्थान की टीम में ग्लेन फिलिप्स खेलते हुए नजर आएंगे।
*न्यूजीलैंड से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं ग्लेन फिलिप्स।
*विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं ग्लेन फिलिप्स।
*The Hundred में फिलिप्स ने खेली थी शानदारी पारी।
*IPL 2021 की नीलामी में नहीं बिका था ये खिलाड़ी।
Here we go confirmed! 🤪
See you soon in Pink, Glenn. 💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/ZBlV161oJf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 21, 2021
अब क्या करेगी रॉयल्स?
राजस्थान रॉयल्स के लिए लीग का पहला फेज सही नहीं गया था, जहां टीम ने 7 में से सिर्फ 3 मैच ही अपने नाम किए थे। बटलर के अलावा टीम से जोफ्रा आर्चर पहले ही बाहर हो चुके हैं और पहला फेज भी नहीं खेले थे। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पहले ही क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है, जिसके बाद उनकी खेलने की संभावना भी कम है।