महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा

तमाम लोगों ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को काफी प्यार दिया था और इस टूर्नामेंट ने सभी फैंस का दिल जीता था।

WPL Champions -MI. (Image Source: BCCI)
WPL Champions -MI. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर बड़ी घोषणा की है। महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तमाम लोगों ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को काफी प्यार दिया था और इस टूर्नामेंट ने सभी लोगों का दिल जीता था। पहले सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7 विकेट से हराया था। इस पूरे टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत अगले साल फरवरी में होगी और मार्च तक की है टूर्नामेंट खेला जाएगा। पहले सीजन में भी कई युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

यह रहा ट्वीट:

पिछले सीजन में भारतीय टीम की शानदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी थी हालांकि वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी। भारतीय टीम की रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब आगामी सीजन में भी वो अपनी छाप छोड़ना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस अब आगामी सीजन की ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी और इस बार वो जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे। फिलहाल सभी क्रिकेट फैंस को 9 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार होगा। देखना यह है कि इस बार कौनसी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ पाती है। यह टूर्नामेंट पहले सीजन से भी ज्यादा मजेदार और शानदार होने वाला है। सभी महिला खिलाड़ी इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए