On this day in 2004: आज के ही दिन ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400* का सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया था - क्रिकट्रैकर हिंदी

On this day in 2004: आज के ही दिन ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400* का सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया था

इस पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हो गए थे ब्रायन लारा

Brian Lara (Image Credit- Twitter X)
Brian Lara (Image Credit- Twitter X)

20 साल पहले आज के दिन वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था। गौरतलब है कि 12 अप्रैल, 2004 को लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 400* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।

इस पारी के बाद लारा टेस्ट क्रिकेट के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हो गए थे। तो वहीं लारा के इस शानदार रिकाॅर्ड को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी नहीं तोड़ पाया है। बता दें कि यह पारी खेलने के लिए क्रीज पर लारा ने करीब 13 घंटे बल्लेबाजी की थी। तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 43 चौके और 4 छ्क्के भी लगाए थे।

लारा की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी को 751/5 पर घोषित किया था। लारा टेस्ट मैच की एक पारी में 400* रन बनाने वाले पहले और एकलौते खिलाड़ी बन गए थे। लारा के इस शानदार रिकाॅर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। साथ ही इस खास दिन को लेकर आईसीसी ने लारा की इस पारी को याद करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक खास पोस्ट भी शेयर की है।

देखें आईसीसी द्वारा शेयर की गई ये स्पेशल पोस्ट

आपको बता दें कि लारा की इस पारी के करीब साल 2006 में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने पहुंचे थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की पारी खेली थी। साथ ही आपको लारा के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से वह वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 टेस्ट मैच खेले थे।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52.89 की औसत से कुल 11953 रन और वनडे में 40.17 की औसत से 10405 रन बनाए थे। साल 2007 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

close whatsapp