IND v AUS: "गुजराती में हम बखूबी चर्चा...."- अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा के साथ हुई साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: “गुजराती में हम बखूबी चर्चा….”- अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा के साथ हुई साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान

अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के बीच हुई 88 रनों की साझेदारी।

Axar Patel On Partnership with Ravindra Jadeja
Axar Patel On Partnership with Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जा रहा है। भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में चारों खाने चित करते हुए 177 रनों पर ऑलआऊट कर दिया था। वहीं जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 120 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से बिखरा हुआ नजर आया।

टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा तो निचले क्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने भारत को मैच में बनाए रखा। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के बीच 9वें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन के अंत तक दोनों बल्लेबाज नॉटआऊट थे। हालांकि तीसरे दिन जडेजा 70 रनों पर अपना विकेट खो बैठे। इसी बीच अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा के साथ साझेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जडेजा ने कहा क्रिज पर समय बिताने से बल्लेबाजी आसान हो जाएगी – अक्षर पटेल

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपने अर्धशतक के बल पर खेल को मजबूत पक्ष में रखा।  जडेजा के 70 रनों की पारी और अक्षर पटेल के 84 रनों की पारी के दम पर भारत अपनी पहली पारी में 400 रनों के पार पहुंच पाया। दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने जडेजा के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बात की, स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा-

“शुरुआत में मुझे थोड़ी मुश्किल हो रही थी। गेंद उछल रही थी और थोड़ा धूम रही थी, गेंद नई थी इसलिए सख्त थी। लेकिन जब मैंने गुजरती में जड्डू से बात की तो उन्होने, तो उन्होने मुझसे कहा कि मैं क्रिज पर जितना अधिका समय बिताऊंगा, यह उतना ही आसान होता जाएगा। हमारा कॉम्बिनेशन गुजराती में बहुत अच्छा चल रहा था।”

अक्षर पटेल ने पहली इनिंग में भारत के लिए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली है, भारत आस्ट्रेलिया से इस वक्त 223 रनों से आगे हैं। अक्षर ने स्टार स्पोर्ट्स पर दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद आगे बात करते हुए कहा था कि, जब मैंने कुछ समय बिताया तो यह थोड़ा आसान हो गया। बात यह थी कि हमें अपना ध्यान नहीं खोना चाहिए क्योंकि कुछ भी हो सकता है।

close whatsapp