'2009 श्रीलंका टीम बस हादसे के बाद हमें काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ा': शाहिद अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘2009 श्रीलंका टीम बस हादसे के बाद हमें काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ा’: शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने कहा कि इस घटना के बाद क्रिकेट मैदान को शादी के मैदान में बदल दिया गया था और देश में खेल को पुनर्जीवित करने के लिए क्रिकेट निकायों द्वारा काफी प्रयास किए गए हैं।

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)
Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने उस समय को याद किया जब मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम बस पर आतंकी हमला हुआ था और उसके बाद पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय मेजबानी के अधिकार को छीन लिया गया था।

अफरीदी ने कहा कि इस घटना के बाद क्रिकेट मैदान को शादी के मैदान में बदल दिया गया था और देश में खेल को पुनर्जीवित करने के लिए क्रिकेट निकायों द्वारा काफी प्रयास किए गए।

समा टीवी में बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, ‘ हमारे मैदान शादी के हाॅल में बदल गए थे। हम अपने मैदानों पर खेलना चाहते थे। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बहुत ही मुश्किल दौर था, हम अपने प्रशंसकों को काफी याद कर रहे थे। जिन भी लोगों की वजह से यह फिर से मुमकिन हो पाया है उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की- बोर्ड और सरकार दोनों ने। इन दोनों ने काफी बड़ी भूमिका निभाई।

वो मुश्किल दौर अब गुजर गया है: शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि, ‘जब भी हम कहीं बाहर दूसरी लीग्स या काउंटी क्रिकेट में खेलने जाते थे तब हमें दूसरे खिलाड़ियों को यह समझाना पड़ता था कि बिना उनकी मदद के हम अपने देश में क्रिकेट को वापस नहीं ला सकते। जब क्रिकेट की वापसी हुई तब पाकिस्तान ने एक बहुत ही अच्छा संदेश भेजा कि हम खेल प्रेमी देश हैं और हमें अपने मैदानों पर क्रिकेट खेलना है।

वो मुश्किल दौर अब चला गया है। तमाम टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही है। कुछ लोगों ने इस दौरे के लिए मना कर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यहां आई। यही सब चीज है जो हमारे दर्शक याद कर रहे थे।’

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड ने सात टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सीरीज में इंग्लैंड ने मेजबान को 4-3 से मात दी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान फाइनलिस्ट रही थी। अब 1 दिसंबर से इंग्लैंड को फिर से पाकिस्तान का दौरा करना है। इस दौरे में तीन टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

close whatsapp