हमारा काम मैदान पर अच्छा परफॉर्म करना है- मार्नस लाबुशेन ने दिया स्टुअर्ट ब्रॉड के बयान पर दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

हमारा काम मैदान पर अच्छा परफॉर्म करना है- मार्नस लाबुशेन ने दिया स्टुअर्ट ब्रॉड के बयान पर दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया

मार्नस लाबुशेन ने कहा था कि, हमारा काम मैदान पर परफॉर्म करने का है और बाहरी परिस्थितियां मायने नहीं रखती है।

Marnus Labuschagne And Stuart Broad (Photo Source: Twitter)
Marnus Labuschagne And Stuart Broad (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बस कुछ ही दिनों में एशेज सीरीज खेला जाना है। वहीं इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों ही टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें 16 जून से यह सीरीज खेला जाएगा। हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले से ही इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल साल 2021 में खेले गए एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी।

जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने बयान दिया था कि, कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया के इस जीत को काउंट नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ीयों ने ज्यादातर समय बबल में बिताया था, जो खेलने की परिस्थिति के अनुकूल नहीं था।

हमारा काम मैदान पर परफॉर्म करने का है- मार्नस लाबुशेन

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड के इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमारा काम मैदान पर परफॉर्म करने का है। बाहरी परिस्थितियां मायने नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि, यह एक सीरीज है और उस सीरीज में हम हावी थे। दरअसल हमारा काम मैदान पर प्रदर्शन करना है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाहरी परिस्थितियां कैसी हैं। हमने वही किया। उम्मीद है कि हम इस सीरीज में भी इसे जारी रख सकते हैं।

इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने बैक टू बैक गेम को लेकर भी बता की। उन्होंने कहा कि, बैक टू बैक गेम वाकई काफी मदद करता है। बहुत सारे काउंटी क्रिकेट खेलने के बीच में ब्रेक नहीं होता है। जिससे आप लय में बने रहते हैं और इससे आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। जब आप इंग्लैंड आते हैं, आप जानते हैं कि आप गुरुवार से रविवार तक लगातार सात सप्ताह खेलते हैं। यदि आप कोई मैच चूक जाते हैं तो आप बस उसी प्रक्रिया पर टिके रहते हैं।

close whatsapp