IND vs AUS: 'होमवर्कगेट कांड' को लेकर उस्मान ख्वाजा ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ‘होमवर्कगेट कांड’ को लेकर उस्मान ख्वाजा ने किया बड़ा खुलासा

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उस समय के कोच मिकी आर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की ट्रेनिंग को पूरी तरह से मजाक बना दिया था और उनकी सोच टीम को लेकर बहुत ही गलत थी।

CANBERRA, AUSTRALIA – FEBRUARY 03: Usman Khawaja of Australia (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
CANBERRA, AUSTRALIA – FEBRUARY 03: Usman Khawaja of Australia (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने प्रसिद्ध ‘होमवर्कगेट स्कैंडल’ को लेकर बड़ा खुलासा किया। बता दें, यह कांड भारत के 2012-13 दौरे में हुआ था और इसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

9 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस शानदार टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। उस्मान ख्वाजा ने पहले टेस्ट की एक शाम पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा कि, ‘उस समय हमारी प्राथमिकता थोड़ी गलत थी।’

उस्मान ख्वाजा ने इस मामले को काफी अच्छी तरह से बताया और यह भी कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का काम उन मानकों से बिल्कुल नहीं था जिनका विश्व क्रिकेट में पालन किए जाने की उम्मीद थी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि मैनेजमेंट यहां तक कि कोच, कप्तान और बाकी स्टाफ के लोग इस चीज में ज्यादा आगे थे कि खिलाड़ियों को अनुशासित रहना चाहिए। वो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कम काम कर रहे थे और इसी वजह से कंगारू टीम को उस समय टेस्ट क्रिकेट में कई मुकाबलों में हार मिली।

हम भारत की तरह कुशल नहीं थे: उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उस समय के कोच मिकी आर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की ट्रेनिंग को पूरी तरह से मजाक बना दिया था और उनकी सोच टीम को लेकर बहुत ही गलत थी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘हम इस चीज पर ज्यादा चिंतित थे कि खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। सभी कोच और सपोर्ट स्टाफ मिकी आर्थर के साथ अलग चीजों पर काम कर रहे थे लेकिन हमारी हार के पीछे का यह कारण नहीं था। उस समय हम भारत जितने कुशल नहीं थे और इसी वजह से हम हारे। हम इसलिए नहीं हारे क्योंकि हम उनसे ज्यादा फिट नहीं थे बल्कि वो हमसे ज्यादा कुशल थे और इसी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।’

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 2013 में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दौरा किया था। पहला मुकाबला भारत ने आठ विकेट से जीता और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। उस समय के कोच मिकी आर्थर ने सभी खिलाड़ियों को यह काम दिया कि वो तीन ऐसे अंक बताए जिससे उनके और टीम के प्रदर्शन को और बेहतर किया जा सके।

सभी खिलाड़ियों ने तो अपनी रिपोर्ट भेज दी लेकिन शेन वाटसन, मिचेल जॉनसन, जेम्स पैटिंसन और ख्वाजा अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाए। इन सभी खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट में सस्पेंड कर दिया गया।

close whatsapp