Asia Cup 2023: बांग्लादेश से मिली हार के बाद .Hashmatullah Shahidi का बड़ा बयान, कहा- हार का कारण हमारी रन…….
India Today से बातचीत करते हुए Hashmatullah Shahidi ने आगे कहा कि, हमें सभी कैटेगरी में सुधार करने की जरूरत है।
अद्यतन - सितम्बर 4, 2023 12:20 अपराह्न

बीते रविवार को एशिया कप का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 89 रनों से जीता। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 4 की तरफ एक कदम और बढ़ाया।
अब बांग्लादेशी टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं अफगानिस्तान को पहले मैच में मिली हार के बाद परेशानी थोड़ी बढ़ गई है। अफगानिस्तान को मिली हार पर इस टीम के खिलाड़ी हशमतुल्लाह शाहिदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि हमारी रन रेट काफी स्लो थी जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा।
बता दें हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि, सोचा लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है क्योंकि आउटफील्ड तेज़ थी और ऐसे में लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था, लेकिन हमने विकेट खो दिए। शुरुआत में उनके गेंदबाज अच्छे थे और हमारा रन रेट वास्तव में कम था। इसलिए हम जीत नहीं सके।
हमें सभी कैटेगरी में सुधार करने की जरूरत है- हशमतुल्लाह शाहिदी
India Today से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, हमें सभी कैटेगरी में सुधार करने की जरूरत है। आज हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी और फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी। लाहौर हमारे देश के पास है, इसलिए फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद है कि वे दोबारा आएंगे और अगले गेम में हमारा समर्थन करेंगे। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए।
इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी मेंहदी हसन और नजमुल हुसैन शंटो ने की। इन दोनों ही बल्लेबाजों के शतकीय पारी की बदौलत ही बांग्लादेश यह बड़ा स्कोर खड़ा कर सका। वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीब को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने विकेट नहीं चटकाया। बता दें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 245 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई।
यहां पढ़ें: IND vs NEP मैच में Javagal Srinath अपने नाम करेंगे खास रिकॉर्ड, निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका