Rishabh Pant and Kuldeep Yadav

‘आउट हो जा जल्दी’, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Rishabh Pant and Kuldeep Yadav (Photo Source: X)
Rishabh Pant and Kuldeep Yadav (Photo Source: X)

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जहां रविवार को इंडिया बी ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए को 76 रनों से हराया। वहीं इस मुकाबले से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इंडिया-ए के बल्लेबाज कुलदीप यादव को बैटिंग के दौरान मजाकिया अंदाज में परेशान करते हुए नजर आते हैं।

दरअसल, इंडिया-बी द्वारा दिए गए 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने सिर्फ 99 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुलदीप यादव। उन्होंने 56 गेंदो में 14 रन बनाए। हालांकि, अपनी पारी के दौरान उन्होंने क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ कई मजेदार मोमेंट को साझा किया।

कुलदीप जब 45 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी मुशीर के 5वीं गेंद के बाद पीछे से ऋषभ पंत कुलदीप यादव को कुछ बोलते हैं। इसके बाद पंत बोलते हुए नजर आते हैं कि ‘आउट हो जा जल्दी’। इस पर कुलदीप हंसने लगते है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।

यहां देखें वो वीडियो-

मुकाबले की बात करें तो इंडिया ए को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन 275 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए की ओर से केएल राहुल ने 121 गेंद में 57 रनों की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए ने दूसरी पारी में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

इससे पहले इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 321 रन बनाए, जिसमें मुशीर खान ने 181 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में इंडिया-ए 231 रन पर सिमट गई। वहीं इंडिया-बी दूसरी पारी में सिर्फ 184 रन ही बना सकी और इंडिया-ए के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था।

 

close whatsapp