U19 World Cup 2024: इस बड़ी गलती की वजह से हारा पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच, पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: इस बड़ी गलती की वजह से हारा पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच, पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मैच में 1 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। 

 

Australia U19 vs Pakistan U19, Semi-Final 2 (Image Credit- Twitter X)
Australia U19 vs Pakistan U19, Semi-Final 2 (Image Credit- Twitter X)

U19 World Cup 2024: जारी आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल 8 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को 1 विकेट हरा दिया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रनों, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 1 विकेट की। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से यह मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से किसी रेत की तरह फिसल गया।

इस गलती की वजह से हारा पाकिस्तान

बता दें कि इस फाइनल मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान साद बैग काफी ज्यादा फील्डिंग सेट करते हुए नजर आए, जिसकी वजह से उनकी टीम तय समय में ओवर फेंकने से 1 ओवर पीछे रह गई। पाकिस्तान टीम को निर्धारित समय में ओवर में खत्म करने थे, लेकिन उन्होंने यह समय 49वें ओवर तक की समाप्त कर दिया।

जिसके बाद आईसीसी के स्लो ओवर रेट नियम के चलते उन्हें 30 गज के दायरे में एक खिलाड़ी अंदर लाना पड़ा। इसके बाद फाइनल लेग पर खड़ा खिलाड़ी 30 गज के दायर के भीतर आया, और जब 50वें ओवर में मोहम्मद जीशान द्वारा पहली गेंद पर राफ मैकमिलान का शाॅट बल्ले से किनारा लेकर जो फाइनल लेग की ओर गया, वह चौका ना होकर सिर्फ 1 रन ही होता। अगर यह फाइनल लेग वाला फील्डर अंदर ना आता तो।

गौरतलब है कि आईसीसी ने साल 2022 के शुरूआत में स्लो ओवर रेट के नियम को अमल में लाया था। इस नियम के मुताबिक अगर कोई टीम तय समय के भीतर कोटे के पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है, तो समय खत्म होने के बाद जितने भी ओवर बचे हैं, उस दौरान वह 30 गज के दायर के बाहर एक फील्डर कम लगा पाएगी।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे आयन विशप कर रहे थे अगर पाकिस्तान ने नियम का पालन किया होता तो बाउंड्री लाइन पर एक फील्डर अधिक रह सकता था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए