बल्लेबाजी में खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल को अचानक से आ गई महाकाल की याद!
1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच।
अद्यतन - फरवरी 26, 2023 3:18 अपराह्न

टीम इंडिया लगातार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की कहानी लिख रही है, लेकिन इन सबके के बीच सबसे ज्यादा बात केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर हो रही है। मैदान बदलता है लेकिन राहुल की बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं हो रहा और वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है।
केएल राहुल को क्या जगह मिलेगी टीम में तीसरे मैच के लिए?
दूसरी ओर सबसे बड़ा सवाल ये है कि, क्या तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में केएल राहुल अंतिम 11 का हिस्सा होंगे या फिर उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिलेगा। वहीं इसे लेकर क्रिकेट के जानकारों की अलग-अलग राय है, साथ ही द्रविड़ भी केएल का साथ दे चुके हैं।
महाकाल के मंदिर में अचानक पहुंच गए केएल राहुल वाइफ के साथ
*1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच।
*वहीं मुकाबले से ठीक पहले केएल राहुल अथिया के संग पहुंचे उज्जैन।
*जहां राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ महाकाल के लिए दर्शन, वीडियो आया सामने।
*इस दौरान कपल ने काफी देर तक वहां की पूजा-अर्चना भी, राहुल थे अलग लुक में।
महाकाल मंदिर में पहुंचे केएल राहुल और अथिया शेट्टी
महाकाल की शरण में पहुंचे केएल राहुल-अथिया शेट्टी, भस्म आरती कर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद#Mahakaleshwar #KLRahul #AthiyaShetty pic.twitter.com/kEREUBiZmL
— News24 (@news24tvchannel) February 26, 2023
राहुल ने हाल ही में वाइफ के साथ शेयर की थी कूल रील
टीम में बदलाव की उम्मीद काफी कम
वहीं टीम इंडिया लगातार 2 टेस्ट मैच जीत चुकी है, ऐसे में 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव के काफी कम आसार नजर आ रहे हैं और रोहित दूसरे टेस्ट वाली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना पसंद करेंगे।