के श्रीकांत टीम इंडिया

“भारत टेस्ट और टी-20 में ओवररेटेड टीम है”- श्रीकांत ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी

टीम इंडिया ने 2008 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीता है और लगातार दो WTC फाइनल हार चुकी है।

Indian Test Team. (Photo Source: SUJIT JAISWAL/AFP, Sydney Seshibedi - Gallo Images/Getty Images)
Indian Test Team. (Photo Source: SUJIT JAISWAL/AFP, Sydney Seshibedi – Gallo Images/Getty Images)

2023 में क्रिकेट पिच पर एक भूलने योग्य समय बिताने के बाद, टीम इंडिया नए साल में एक नई शुरुआत करना चाहेगी। वे आज बुधवार, 03 जनवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का सामना कर रहे हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेंचुरियन में शुरुआती गेम में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा और वो अब सीरीज बराबर करने के लिए जीत की तलाश है।

आपको बता दें कि, भारत 118 रेटिंग के साथ नंबर एक रैंकिंग वाली टेस्ट टीम है। हालांकि, वे लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीतने में असफल रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी भी भारत के टेस्ट प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हैं और उन्होंने भारत को एक ‘ओवररेटेड टीम’ कहा है। उनका मानना है कि जब विराट कप्तान थे तब 2-3 साल तक टीम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर रही थी।

के श्रीकांत ने टेस्ट और टी-20 में भारत को बताया ओवररेटेड टीम

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “टेस्ट क्रिकेट में हम ओवररेटेड हैं। मुझे लगता है कि यह 2-3 साल का दौर था…जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, हम शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हमने इंग्लैंड में दबदबा बनाया, हमने दक्षिण अफ्रीका में कड़ा संघर्ष किया, हमने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की। 2-4 साल तक हमारा दौर अच्छा रहा।”

श्रीकांत ने आगे कहा कि, ‘हमें आईसीसी रैंकिंग को भूलना होगा। हम हमेशा 1-2, 1-2 नंबर पर होते हैं। यह ओवररेटेड क्रिकेटरों और उन क्रिकेटरों का मिश्रण हैं जिन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। या फिर कुछ खिलाड़ी जैसे कुलदीप (यादव) जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। यदि आप सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं, तो आपको घरेलू मैदानों पर दिग्गज बनने में सक्षम होना चाहिए।’

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ‘टी20 क्रिकेट में भारत ज्यादा ओवररेटेड है। वनडे क्रिकेट, हम एक शानदार टीम हैं। वनडे में सेमीफाइनल, फाइनल में क्या होता है, यह सिर्फ एक बार का मैच है। यह भाग्य का कारक है, इन मैचों में बहुत कुछ भाग्य पर निर्भर करता है।’

यह भी पढ़ें: आमेर जमाल की 82 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी के बारे में जाने सब कुछ

close whatsapp