जानिए कौन से विदेशी खिलाड़ी पहली बार बनने जा रहे IPL का हिस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए कौन से विदेशी खिलाड़ी पहली बार बनने जा रहे IPL का हिस्सा

IPL 2021 के फेज-2 की यूएई में 19 सितंबर से शुरुआत होगी।

Wanindu Hasaranga bowling. (Photo Source: Getty Images)
Wanindu Hasaranga bowling. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फेज-2 यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। सभी टीमें सीजन के बाकी बचे मैचों को फिर से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, लीग में बचे अधिकतर मैच टीमों के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। अब टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने पर हालांकि कई विदेशी खिलाड़ियों ने निजी कारणों और फिटनेस की समस्या के चलते अपनी अनुपलब्धता बताई है।

इसके चलते कुछ नए विदेशी खिलाड़ियों को इन टीमों ने अपने साथ जोड़ा है। IPL 2021 के सीजन को भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की तेजी के चलते बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद अब सीजन के बाकी बचे मैचों को यूएई में खेलने का फैसला किया गया।

वहीं, IPL में खेलने का सपना कई विदेशी खिलाड़ियों का होता है जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह मौजूदा समय की बड़ी टी-20 लीग है और यहां से कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर सभी की नजरों में भी आते हैं। हम आपको ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको IPL 2021 के दूसरे फेज में कुछ टीमों के साथ जुड़ने का मौका मिला है और वह पहली बार इस टी-20 लीग का भी हिस्सा बन रहे हैं।

1 – आदिल रशीद (पंजाब किंग्स)

इंग्लैंड टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में प्रमुख लेग स्पिनर के तौर पर भूमिका निभाने वाले आदिल रशीद इससे पहले कई बार IPL में हुई खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा बने थे, लेकिन उनको लेकर किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब पंजाब किंग्स ने झाय रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद आदिल रशीद को अपनी टीम के साथ जोड़ने के फैसला किया, जिसके बाद वह पहली बार इस टी-20 लीग का हिस्सा बने हैं।

2 – जॉर्ज गार्टन (रायल चैलेंजर्स बैंगलोर)

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने भले ही अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम ना रखा हो लेकिन उन्होंने द हंड्रेड के पहले सीजन और टी-20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर IPL अनुबंध हासिल करने में कामयाबी पाई। जॉर्ज गार्टन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किया गया है।

3 – टिम डेविड

IPL 2021 के पहले फेज और दूसरे फेज में सबसे ज्यादा बदलाव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में देखने को मिलेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के फिन एलन की जगह टिम डेविड को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। टिम डेविड इसी के साथ IPL का हिस्सा बनने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले टिम बिग बैश लीग और हाल में ही रॉयल लंदन वनडे कप में सरे की तरफ से खेलते हुए दिखे थे।

4 – वानिंदु हसरंगा (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

श्रीलंकाई टीम के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा जिन्होंने भारत के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में अपने प्रदर्शन के दम पर कई IPL फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। वह अब IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे।

5 – ग्लेन फिलिप्स (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने न्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को IPL 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी टीम से जोड़ा है। फिलिप्स द हंड्रेड के पहले सीजन में काफी शानदार फॉर्म में थे और अब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए दिखने वाले हैं।

6 – नाथन एलिस (पंजाब किंग्स)

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ की जगह अपनी टीम मेंं उन्हीं के हमवतन नाथन एलिस को जोड़ा है। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी-20 सीरीज में एलिस अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया।

close whatsapp