आयरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चोटिल क्रेग यंग की जगह तेज गेंदबाज ग्राहम ह्यूम को किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चोटिल क्रेग यंग की जगह तेज गेंदबाज ग्राहम ह्यूम को किया शामिल

आयरलैंड की टीम होबार्ट में राउंड 1 के मुकाबले खेलने से पहले मेलबर्न में दो अभ्यास मैच खेलेगी।

graham hume (pic source-twitter)
graham hume (pic source-twitter)

आयरलैंड के तेज गेंदबाज क्रेग यंग चोटिल हो चुके हैं और अब उनकी जगह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ग्राहम ह्यूम को टीम में शामिल किया गया है। 8 अक्टूबर को क्रिकेट आयरलैंड ने इस बात की घोषणा की। यंग के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्होंने टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें, ह्यूम ने इसी साल अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।

क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी रिलीज में कहीं यह बात

क्रिकेट आयरलैंड के फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख मार्क राउसा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि, ‘सिडनी में हमारे टी-20 वर्ल्ड कप कैंप को तगड़ा झटका लगा है। क्रेग यंग अपनी एक पुरानी समस्या से जूझ रहे हैं। वह मेडिकल टीम की देखभाल में आयरलैंड लौटेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘यंग जल्द ही वापस आयरलैंड लौटेंगे और वहां पर अपने रिहेब को शुरू करने की योजना बनाएंगे।’

आयरलैंड की टीम होबार्ट में राउंड 1 के मुकाबले खेलने से पहले मेलबर्न में दो अभ्यास मैच खेलेगी। वो पहले नामीबिया और फिर श्रीलंका के खिलाफ दो वार्म-अप मैच खेलेगी। आयरलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले दौर में ग्रुप बी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

क्रेग यंग ने अभी तक 52 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 24.84 के औसत और 7.92 के इकोनामी रेट से 55 विकेट झटके हैं। उन्हें टीम के अनुभवी गेंदबाजों में गिना जाता है। वहीं ग्राहम ह्यूम ने अभी तक 1 ही टी-20 मैच खेला है और उसमें उन्होंने 10.25 के इकोनामी रेट से गेंदबाजी की है। टीम को क्रेग यंग की काफी कमी खलेगी।

आयरलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए:

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर।

close whatsapp