कुलदीप यादव मुकेश कुमार

VIDEO: “पागल वागल है क्या…..”- कुलदीप बीच मैच में हुए गुस्से से लाल, इस प्लेयर को सबके सामने सुनाया

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से दी मात।

Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)
Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 के 32वें मैच में कल रात (17 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच को पंत की टीम ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में वह अपनी टीम के साथी खिलाड़ी पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल जब गुजरात की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब कुलदीप यादव मुकेश कुमार की खराब थ्रो पर काफी गुस्सा करते हुए नजर आए। इस मामले को कप्तान ऋषभ पंत ने शांत कराने की कोशिश की। यह मामला गुजरात टाइटंस की पारी के 9वें ओवर का है। दरअसल कुलदीप यादव की पांचवी गेंद पर जीटी के बल्लेबाज राहुल तेवतिया पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे।

जब मुकेश कुमार की खराब फील्डिंग पर भड़के कुलदीप यादव

लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे मुकेश कुमार तेजी से बॉल की तरफ आए। इस बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अभिनव मनोहर अपनी क्रीज छोड़ चुके थे और वह रन दौड़ना चाहते थे। कुलदीप यादव ने मुकेश को अपनी ओर थ्रो करने के लिए कहा जिससे वह अभिनव को रन आउट कर सके। हालांकि गेंद पकड़ने के दौरान मुकेश कुमार अपना संतुलन नहीं बना पाए और उन्होंने गलत थ्रो फेंका।

उनकी इस गलती पर कुलदीप यादव काफी गुस्से में नजर आए और बीच मैदान पर उनसे कहा ‘पागल-वागल है क्या?’ कुलदीप की ये आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और वो अब तेजी से वायरल हो रही है। कुलदीप को गुस्सा करते देख कप्तान ऋषभ पंत उन्हें शांत कराते दिखे। पंत की आवाज भी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई जहां उन्होंने कहा कि, ‘गुस्सा नहीं…गुस्सा नहीं’

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम मात्र 89 के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए, वहीं जीटी का यह आईपीएल में सबसे लोएस्ट स्कोर है। 90 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल किया। कप्तान ऋषभ पंत को उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

close whatsapp