PAK v SL

World Cup 2023: PAK v SL: टॉस अपडेट: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पाकिस्तान और श्रीलंका बीच आज हैदराबाद में खेला जाएगा मुकाबला।

Pakistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)

ICC वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में श्रीलंका एक बदलाव के साथ उतरा है, उन्होंने कसुन रजिथा की जगह महेश तीक्षणा को टीम में शामिल किया है। वहीं पाकिस्तान ने फखर जमान को बाहर कर अब्दुल्लाह शफीक को मौका दिया है।

PAK v SL: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों (PAK v SL) का प्रदर्शन:

पाकिस्तान और श्रीलंका के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान इस मैच में जीत के साथ आ रहा है वहीं श्रीलंका को वर्ल्ड कप के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था, वहां उन्होंने एक तरफा जीत दर्ज की थी वहीं श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका PAK v SL: हेड टू हेड

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 156 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान को 92 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि श्रीलंका 59 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। लिहाजा, रिकॉर्ड के हिसाब से तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुई है जिसमें हर बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है।

मैच- 156

पाकिस्तान– 92

श्रीलंका- 59

पिच रिपोर्ट पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (PAK v SL) मैच के लिए

हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। इस टूर्नामेंट में भी अभी तक अभ्यास मैचों समेत जितने भी मैच हुए हैं, उनमें बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में आनंद आया है। पिछले पांच मैचों में इस पिच का औसत स्कोर 296 रहा है, इसका मतलब है कि आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है।

close whatsapp