PAK vs AFG: अफगानियों के खिलाफ जमकर बोला बाबर-अब्दुल्ला और इफ्तिखार का बल्ला, पाकिस्तान ने बोर्ड पर लगाए 282 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs AFG: अफगानियों के खिलाफ जमकर बोला बाबर-अब्दुल्ला और इफ्तिखार का बल्ला, पाकिस्तान ने बोर्ड पर लगाए 282 रन

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बोर्ड पर लगाए।

PAK vs AFG (Photo Source: X/Twitter)
PAK vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

PAK vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 282 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। बाबर आजम ने टीम के लिए सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू करते हुए नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

PAK vs AFG: अब्दुल्ला ने ठोके 58 रन, वहीं रिजवान हुए फ्लॉप

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को अच्छी ही शुरूआत मिली। इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। इमाम उल हक 22 गेंदों में 17 रन बनाकर अजमतुल्लाह ओमरजई के शिकार बन गए। अब्दुल्ला शफीक ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए पाकिस्तान के लिए 75 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली।

अब्दुल्ला शफीक 23वें ओवर में नूर अहमद के हाथों LBW आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रिजवान 25वें ओवर में 8 रन बनाकर नूर अहमद के शिकार बने। सऊद शकील भी अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन वह 34वें ओवर में मोहम्मद नबी के हाथों (25 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

बाबर आजम ने खेली अर्धशतकीय पारी

PAK vs AFG, बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 92 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। बाबर आजम 42वें ओवर में नूर अहमद के शिकार बन गए। बाबर आजम को मलाल जरूर होगा कि वह अपनी पारी को और बड़ा नहीं बना पाए। लेकिन फिर शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने अपना काम किया, दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शानदार फिनिशिंग पारी खेली।

इफ्तिखार अहमद ने 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। वहीं शादाब खान ने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज आखिरी ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो नूर अहमद ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। नवीन उल हक के नाम दो विकेट,  वहीं मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp