ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में जीती हुई कार पहुंची पाक कप्तान बाबर आजम के घर
बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अप्रैल 5, 2022 8:47 अपराह्न

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान टीम ने शानदार तरीके से 2-1 से अपने नाम करते हुए टेस्ट सीरीज में मिली 1-0 की हार का बदला लेने का काम किया। टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें कराची टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी टीम को हार से बचाने के लिए 196 रनों जुझारू पारी खेली थी।
जिसके बाद वनडे सीरीज में कप्तान बाबर आजम का वही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें पहले मुकाबले में मिली हार के बाद मेजबान टीम ने शानदार तरीके से अगले दोनों ही मैचों में वापसी करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज के 3 मुकाबलों में बाबर आजम के बल्ले से कुल 276 रन देखने को मिले।
जिसमें 2 शतकीय पारियों के अलावा 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी और उसी कारण उन्हें इस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब के तौर पर एक शानदार कार गिफ्ट में दी गई जो अब उनके घर पर भी पहुंच चुकी है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में जीती हुई कार पहुंची घर
क्रिकेट पाकिस्तान की खबरों के अनुसार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में BAIC BJ40 Plus कार उपहार में दी गई है। इस जीप कार के मूल्य को लेकर बात की जाए तो वह पाकिस्तानी रुपए में 8.5 मिलियन है। कार के घर पहुंचने को लेकर इसकी आधिकारिक सूचना बाबर आजम के भाई साफीर आजम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी।
वनडे सीरीज में 2 शानदार शतकीय पारियों के साथ बाबर आजम का वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी साफतौर पर दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं अब पाकिस्तानी टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकमात्र टी-20 सीरीज को जीतकर इसका शानदार अंत करने पर होगा जिसका मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहां पर देखिए कार के घर पहुंचने का वीडियो:
Babar Azam's Jeep Has Arrived At It's Home! pic.twitter.com/i0Tp0ynwvF
— Maaz Ahmed🇵🇰 (@Maaz_hun_yaar) April 4, 2022