पाकिस्तानी फैन ने पैट कमिंस से कराची टेस्ट के दौरान की खास अपील, देखे वीडियो में उनकी अप्रत्यक्ष बातचीत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी फैन ने पैट कमिंस से कराची टेस्ट के दौरान की खास अपील, देखे वीडियो में उनकी अप्रत्यक्ष बातचीत!

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का कठिन लक्ष्य रखा है।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पूरी तरह आगंतुकों के हक में नजर आ रहा है। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कराची टेस्ट में पूरी तरह पाकिस्तान पर हावी है, और जल्द ही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हर तरह से घुटने टेंक देने के लिए मजबूर कर दिया है, चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, हर विभाग में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को मेहमान टीम से कड़ी चुनौती मिल रही है, जिसका मेजबान टीम के पास कोई जवाबी हमला नहीं है।

आपको बता दें, कराची टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जोरदार बल्लेबाजी की और 556/9 रनों पर पहली पारी घोषित की, जिसके बाद धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को पहली पारी में महज 148 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 97 रनों पर पारी घोषित करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का कठिन लक्ष्य रखा है।

पैट कमिंस ने प्रशंसक के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां कराची टेस्ट के दौरान एक पाकिस्तानी फैन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से खास अपील करते हुए नजर आए, और दोनों के बीच दिलचस्प अप्रत्यक्ष बातचीत भी नजर आ रही है।

दरअसल, यह वीडियो कराची टेस्ट का है, जब जारी मैच दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 500 रन के स्कोर की ओर बढ़ रही थी, तभी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से निराश होकर एक पाकिस्तानी फैन ने नेशनल स्टेडियम में एक पोस्टर लहराया, जहां लिखा था: “कमिंस भाई प्लीज डिक्लेयर कर दें”।

ब्रॉडकास्टर ने जैसे ही पैट कमिंस पर कैमरा फोकस किया, वह असहमति में अपना सिर हिलाते हुए नजर आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखे वीडियो –

close whatsapp