रावलपिंडी टेस्ट में फैंस से मिली प्रतिक्रियाओं को मार्नस लाबुशाने ने ट्विटर पर लौटाया सूत समेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

रावलपिंडी टेस्ट में फैंस से मिली प्रतिक्रियाओं को मार्नस लाबुशाने ने ट्विटर पर लौटाया सूत समेत

रावलपिंडी के मैदान पर फैंस मार्नस लाबुशाने के लिए विभिन्न प्रकार के संदेशो के साथ प्लेकार्ड पकड़े हुए नजर आए।

Marnus Labuschagne. (Photo by Jason McCawley – CA/Cricket Australia via Getty Images)
Marnus Labuschagne. (Photo by Jason McCawley – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 सालों बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इस ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत पहले टेस्ट मैच से ही चुकी है, जहां पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित लगे और भारी संख्या में रावलपिंडी स्टेडियम में पहुंचकर क्रिकेट का लुत्फ उठाया।

रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का परिणाम ड्रा रहा। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट के लिए जूझते रहे और केवल चार विकेट हासिल कर पाए। आपको बता दें, मार्नस लाबुशाने ने रावलपिंडी टेस्ट में 90 रनों की शानदार पारी खेली और पाकिस्तान की पहली पारी में एक विकेट भी लिया।

रावलपिंडी में चर्चित रहे मार्नस लाबुशाने

यह रावलपिंडी टेस्ट मैच कई कारणों से चर्चा का विषय बना रहा, जहां एक तरफ रावलपिंडी की पिच को लेकर काफी आलोचना की गई, तो वहीं डेविड वॉर्नर अपने भांगड़ा डांस से फैंस को खुश करते नजर आए, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चर्चित मार्नस लाबुशाने रहे।

जिस तरह से रावलपिंडी में पाकिस्तानी फैंस मार्नस लाबुशाने के लिए प्लेकार्ड लेकर हर तरफ नजर आ रहे थे, उससे  लग रहा है ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज पाकिस्तान में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम से भी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। हालांकि, लाबुशाने ने भी अपने पाकिस्तानी फैंस की प्रतिक्रियाओं का ट्विटर के जरिए जवाब देकर एक बार फिर उनका दिल जीत लिया है।

रावलपिंडी में जिस अंदाज से फैंस ने अपनी बात रखी, मार्नस लाबुशाने को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आया। उन्होंने लगभग सभी फैंस का, जो रावलपिंडी में उनके लिए एक खास पेशकश या मांग के साथ खड़ा था, ट्विटर पर धन्यवाद अदा किया और बड़े मजेदार तरीके से जवाब भी दिए।

यहां देखिये मार्नस लाबुशाने ने कैसे ट्विटर पर अपने फैंस को दिए मजेदार जवाब –

 

 

close whatsapp