PAK vs BAN, 1st Test: Day-4: बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 565 रन, दोहरे शतक से चूके मुशफिकुर रहीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs BAN, 1st Test: Day-4: बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 565 रन, दोहरे शतक से चूके मुशफिकुर रहीम

पाकिस्तान ने चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं।

Mushfiqur Rahim (Photo Source: X/Twitter)
PAK vs BAN, 1st Test: Mushfiqur Rahim (Photo Source: X/Twitter)

PAK vs BAN, 1st Test: Day-4 Report: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे। मुशफिकुर रहीम (55) और लिटन दास (52) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे।

आज चौथे दिन मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में 191 रनों की शानदार पारी खेल टीम का स्कोर 565 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। दिन के अंत तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं और टीम 94 रनों से पीछे चल रही है। अब्दुल्ला शफीक (12) और शान मसूद (9) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

PAK vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने जड़ा पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट शतक

खेल के चौथे दिन मुशफिकुर रहीम और लिटन दास की मंशा साझेदारी को और बड़ा बनाने की थी, लेकिन दोनों बल्लेबाज इसमें सफल नहीं हो पाए। नसीम शाह ने 101वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिटन दास (56) को आउट कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। मुशफिकुर और लिटन दास के बीच छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई।

मुशफिकुर रहीम दूसरे छोर से शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आए, उन्होंने लंच ब्रेक से पहले पारी के 116वें ओवर के दौरान 200 गेंदों में शतक पूरा किया।

मुशफिकुर और मेहदी हसन के बीच 7वें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी

मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज के बीच सातवें विकेट के लिए 196 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। मुशफिकुर पारी के 157वें ओवर में मोहम्मद अली के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 341 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 191 रनों की कमाल की पारी खेली। दिग्गज बल्लेबाज मात्र 9 रन से दोहरे शतक से चूक गए, जिसका मलाल फैंस के साथ-साथ उन्हें भी बहुत हो रहा होगा।

मेहदी हसन मिराज ने 179 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 77 रनों की लाजवाब पारी खेली। वह 167वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर सलमान अली आगा को कैच थमा बैठे। वहीं, शोरिफुल इस्लाम ने 14 गेंदों में 22 रन बनाकर अपना योगदान दिया।

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में नसीम शाह ने 27.3 ओवरों में 93 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इनके अलावा, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद, और मोहम्मद अली के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

PAK vs BAN: शोरिफुल इस्लाम ने दूसरी पारी में सईम अयूब का चटकाया विकेट

पाकिस्तान ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में सईम अयूब (1) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। शोरिफुल इस्लाम ने अच्छी लेंथ बॉल डाली, आउटसाइड एज लगा और विकेटकीपर लिटन दास ने एक आसान सा कैच पकड़ा। पाकिस्तान ओपनर सईम अयूब ने पहली पारी में 56 रन बनाए थे, लेकिन वह दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

चौथे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

 

close whatsapp