Pakistan के तेज गेंदबाजों ने फिर बिखेरा जलवा, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

PAK vs BAN: ‘बांग्लादेश तो गया और भारत….’- पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का फिर बजा डंका, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए।

Harris Rauf Naseem Shah Shaheen Afridi (Photo Source: Twitter)
Haris Rauf Naseem Shah Shaheen Afridi (Photo Source: Twitter)

Pakistan: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 6 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, लेकिन कप्तान का यह फैसला गलत साबित होते हुए नजर आ रहा है। क्योंकि बांग्लादेश ने 10 ओवरों के अंदर 4 विकेट गंवा दिए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) ने टीम को एक बार फिर शानदार शुरूआत दिलाई है।

Pakistan के तेज गेंदबाजों ने फिर बिखेरा जलवा

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा। पिछले मैच में शानदार शतक जमाने वाले मेहदी हसन मिराज नसीम शाह के हाथों गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। मेहदी हसन के बाद चोट से वापसी कर रहे लिटन दास, शाहीन अफरीदी के हाथों पाचवें ओवर में मात्र (16 रन) पर आउट हो गए।

जिसके बाद मोहम्मद नईम 8वें ओवर में हारिस रऊफ की शानदार गेंद पर 25 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। दसवें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हर्दोय, हारिस रऊफ के हाथों विकेट गंवा बैठे। बांग्लादेश ने मात्र 47 रन पर अपने चार अहम बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी अटैक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस का मानना है कि शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की शानदार तिकड़ी दुनिया की सबसे कठिन तेज गेंदबाजी अटैक है। वहीं फैंस 10 सितंबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाले मैच को लेकर भी काफी ज्यादा उत्साहित है।

यहां पढ़े- Asia Cup 2023 के बीच जारी हुई वनडे रैंकिंग, गिल ने लगाई जबरदस्त छलांग, इशान किशन को भी फायदा

यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-