PAK vs BAN: 'मेरे घंटे का किंग', बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसे बाबर आजम, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs BAN: ‘मेरे घंटे का किंग’, बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसे बाबर आजम, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल 

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हुए बाबर

Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अपने खराब फॉर्म के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। अब वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सस्ते में आउट हुए, तो वह एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

कुछ फैंस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘घंटे का किंग’ बताया है, क्योंकि क्रिकेट गलियारों में बाबर की तुलना अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली से होती रहती है।

गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका, लेकिन जब आज 31 अगस्त को मैच का दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ, तो बाबर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह 77 गेंदों में 31 रन बनाकर शाकिब अल हसन के खिलाफ LBW आउट हुए।

बता दें कि बाबर के बल्ले से पिछली 15 पारियों और 615 दिनों से भी ज्यादा समय से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। इस कारण जैसे ही बाबर बांग्लादेश के खिलाफ आउट हुए, तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए तरह-तरह के मजाकिया ट्वीट पोस्ट करते हुए नजर आए।

आपको इस मैच का हाल बताएं, तो पहला दिन बारिश के कारण धूल जाने के बाद आज बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 58 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मोहम्मद रिजवान 22* और आगा सलमान 4* रन बनाकर मौजूद हैं।

देखें किस प्रकार बाबर का फैंस ने उड़ाया मजाक

 

close whatsapp