वीडियो: हैदर अली ने अपने इस पुल शॉट से अंपायर अलीम डार को ही चोटिल कर दिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैदर अली के उस पुल शॉट का वीडियो साझा किया है।
अद्यतन - Oct 1, 2022 3:24 pm

30 सितंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच छठे टी-20 मुकाबले में हैदर अली ने रिचर्ड ग्लीसन की एक छोटी गेंद पर एक शानदार शॉट खेला लेकिन वह गेंद सीधे लेग अंपायर अलीम डार के पैर पर जा लगी।
यह सब हुआ पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में। यह ओवर इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने बाउंड्री जड़ने का प्रयास करते हुए ग्लीसन की छोटी गेंद पर कड़ा प्रहार किया लेकिन गेंद लेग अंपायर अलीम डार के पास गई।
गेंद काफी तेजी से लेग अंपायर के पास आ रही थी और इसी की वजह से उन्हें समझ नहीं आया कि कैसे उससे बचा जाए। वो तुरंत पीछे मुड़े जिसके बाद गेंद उनकी जांघ पर जा लगी। गेंद लगने के बाद डार काफी इसके बाद वह अपने पैर को सहलाते हुए दिखे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को साझा किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘Ouch! #PAKvENG। #UKSePK’
Ouch! 😬#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/DaD6EwSaVV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
इंग्लैंड ने छठे मैच को जीतकर सीरीज में 3-3 की बराबरी की
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। मेजबान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 59 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87* रन की शानदार अर्धशकीय पारी खेली। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए।
जवाब में फिल सॉल्ट के 41 गेंदों में 88* रन की पारी की वजह से इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। उनके अलावा एलेक्स हेल्स (27), डेविड मलान ने (26) और बेन डकेट ने (26) की बहुमूल्य पारी खेली। पाकिस्तान टीम की ओर से शादाब खान ने चार ओवर में 34 रन देकर दोनों ही विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ दोनों टीमों ने अभी तक 3-3 मुकाबले इस सीरीज में जीत लिए है।
अब बस एकमात्र मुकाबला बचा है जो इसी मैदान पर 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीरीज अपने नाम करेगी। उम्मीद है कि मोहम्मद रिजवान जो छठे टी-20 मैच में नहीं खेले थे वो आखिरी मैच में टीम में वापसी करे।