PAK vs ENG: अपने आखिरी टेस्ट पारी में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अजहर अली ने ली विदाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs ENG: अपने आखिरी टेस्ट पारी में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अजहर अली ने ली विदाई

अजहर अली अपनी आखिरी टेस्ट पारी को यादगार नहीं बना पाए और मात्र 4 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Azhar Ali (Pic Source-Twitter)
Azhar Ali (Pic Source-Twitter)

कराची में इस समय मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, यह पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। अजहर अली अपनी आखिरी टेस्ट पारी को यादगार नहीं बना पाए और मात्र 4 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट इंग्लैंड स्पिनर जैक लीच ने अपने नाम किया।

हालांकि इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ियों ने अली के आउट होने के बाद उनसे हाथ मिलाया और गले भी मिले। यही नहीं अली को अपनी टीम द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें, तीसरे टेस्ट मैच से पहले अजहर अली ने इस बात की घोषणा की थी कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा। पहली पारी में तमाम दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया और उन्होंने भी अपनी टीम के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

हालांकि दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पिछले काफी समय से पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेली। इंग्लैंड टीम ने भी उन्हें शानदार तरीके से विदाई दी और जब अली बाउंड्री रोप के पास पहुंचे तो पाकिस्तानी टीम ने भी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

यह रही वीडियो:

अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए कुल 97 टेस्ट खेलें हैं जिसमें उन्होंने 42.26 के औसत और 41.93 के स्ट्राइक रेट से 7142 रन बनाए हैं। इस तीन मैच की टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो इंग्लैंड ने शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट रावलपिंडी में 74 रन से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मुल्तान में 26 रन से अपने नाम किया था।

जहां एक तरफ इंग्लैंड तीसरा टेस्ट जीतकर पाकिस्तान को क्लीनस्वीप करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर मेजबान इस टेस्ट को जीतकर अजहर अली को बेहतरीन तरीके से विदाई देना चाहेगी। तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 354 रन जड़े थे। अब पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है और वो इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने को देखेगी।

close whatsapp