PAK vs ENG: जैक लीच के सिर से जो रूट ने चमकाई गेंद
रावलपिंडी स्टेडियम में इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।
अद्यतन - Dec 3, 2022 2:00 pm

रावलपिंडी स्टेडियम में इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पिच में गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं है जबकि बल्लेबाज यहां पर बड़ा स्कोर आराम से बना रहे हैं। पिच पूरी तरह से सपाट है और इसी वजह से गेंदबाज यहां पर काफी परेशान दिख रहे हैं। गेंद से कोई साथ मिले इसीलिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने जैक लीच के सिर की मदद से गेंद को चमकाने की कोशिश की।
यह मजाकिया हादसा हुआ पाकिस्तान की पारी के 72वें ओवर में जब जो रूट ने जैक लीच के सिर पर गेंद को रगड़ा। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि लीच के सिर में काफी पसीना था और इसी वजह से उन्होंने गेंद को चमकाने की कोशिश की। बता दें, रूट ने इस अजीबोगरीब तरीके का इस्तेमाल किया क्योंकि इस साल की शुरुआत में MCC ने लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी जो रूट के साथ खड़े थे और उनके आंखों के सामने यह मजाकिया घटना घटी।
ये रही वीडियो:
What a moment https://t.co/odTMjI99Vs
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) December 3, 2022
मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 657 रन बनाए। कुल 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी काफी शानदार शुरुआत की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 51 ओवर में 181 रन बनाए।
तीसरे दिन भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार शतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड के गेंदबाज भी इस पिच में काफी परेशान होते हुए दिखे हैं। जैक लीच ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट झटक लिए हैं और आगे भी वह अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।
पहले टेस्ट के लिए ये रही दोनों टीमें:
इंग्लैंड:
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जिमी एंडरसन.
पाकिस्तान:
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल- हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस राउफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद