PAK vs IND: देखें एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो में होने वाले मैच के रिकाॅर्ड्स, स्टैट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs IND: देखें एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो में होने वाले मैच के रिकाॅर्ड्स, स्टैट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

वनडे क्रिकेट में 134वीं बार भिड़ने के लिए तैयार हैं पाकिस्तान व भारत

India vs Pakistan (Image Credit- Twitter)
India vs Pakistan (Image Credit- Twitter)

PAK vs IND, Asia Cup 2023: जारी एशिया कप 2023 में कल 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इससे पहले भी दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के दौरान 2 सितंबर को हुए मैच में एक-दूसरे खिलाफ खेल चुकी हैं, लेकिन इस मैच का बारिश की वजह से कोई परिणाम नहीं निकला और दोनों टीमों ने एक-एक पाॅइंट शेयर किया। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया था।

दूसरी ओर, यह दूसरा मैच कोलंबो में होने वाला है ऐसे में आप सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या इस मैदान भारत जीतेगी या पाकिस्तान? साथ ही किस टीम का पलड़ा इस मैदान पर भारी रहने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इस मैदान के रिकाॅर्ड्स, स्टैट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Pakistan vs India Head-to-Head Records in ODIs

बता दें कि भारत और पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में कुल 133 बार आमने-सामनें आ चुके हैं, जिसमें भारत ने 55 बार और पाकिस्तान ने कुल 73 बार जीत हासिल की है। तो वहीं एशिया कप में दोनों टीमों ने कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में जीत हासिल की है तो 5 मर्तबा पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। इस दौरान 2 मैचों की कोई भी परिणाम नहीं निकला।

R.Premadasa Stadium, Colombo पर खेले गए वनडे मैचों के स्टैट

कुल मैच खेले गए 139 
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते  76 
टारगेट का पीछा करते हुए टीम ने मैच जीते 55 
मैच का कोई परिणाम नहीं निकला 8 
पहली पारी का औसत स्कोर 225 
भारत ने इस मैदान पर कुल जीत हासिल की 23  
पाकिस्तान ने इस मैदान पर कुल जीत हासिल की 14  
भारत की हार इस मैदान पर 19 
पाकिस्तान की हार इस मैदान पर 8 
इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 375/5 (भारत) 
इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 86 (नीदरलैंड) 
सबसे बड़ा स्कोर जो यहां पर चेज किया गया 292/4 (श्रीलंका) 

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में सबसे कम व सर्वाधिक स्कोर:

भारत का इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 330 रन है और सबसे कम स्कोर 169 रन है।

पाकिस्तान का इस मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 329 रन है और सबसे कम स्कोर 134 रन है।

टाॅप प्लेयर्स जिनपर रहेगी नजर

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, हारिस राउफ और शाहीन अफरीदी।

भारत- विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और रोहित शर्मा।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी