PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में पाकिस्तान को बड़ा झटका, 110 किलोग्राम वजनी ये खिलाड़ी हुआ बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में पाकिस्तान को बड़ा झटका, 110 किलोग्राम वजनी ये खिलाड़ी हुआ बाहर

21 अप्रैल को खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 

Pakistan vs New Zealand (Image Credit- Twitter X)
Pakistan vs New Zealand (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं, तो वहीं अब सीरीज का तीसरा मैच आज 21 अप्रैल, रविवार को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी बाहर हो गया है।

ये खिलाड़ी हुआ टी20 सीरीज से बाहर

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज सीरीज से इंजरी की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) बाहर हो गए हैं। 25 वर्षीय क्रिकेटर को दाहिनी पिंडली की मांसपेशी में ग्रेड-वन का दर्द है। रेडियोलॉजी रिपोर्ट में चोट की पुष्टि होने के बाद खिलाड़ी को दस दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई।

तो वहीं आजम खान की इंजरी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक बयान में कहा- फिलहाल वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बीच में ही छोड़कर लाहौर रवाना हो गए हैं। यहां पर वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पीसीबी मेडिकल पैनल की देखरेख में रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

साथ ही बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले भी आजम खान को मांसपेशियों में खिंचाव आया था। लेकिन ट्रीटमेंट के बाद वह कुछ हद तक ठीक हो गए थे। हालांकि, अब आजम की चोट गंभीर है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो वहीं अभी तक पीसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज के बारे में जानकारी दें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं आज 21 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp