उसामा मीर की इस गेंद का न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के पास नहीं था कोई जवाब, युवा स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की जबरदस्त शुरुआत की - क्रिकट्रैकर हिंदी

उसामा मीर की इस गेंद का न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के पास नहीं था कोई जवाब, युवा स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की जबरदस्त शुरुआत की

उसामा मीर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट झटके।

Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

इस समय कराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, इस पहले वनडे मुकाबले में डेब्युटेंट उसामा मीर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट झटका।

बता दें, इस मुख्य मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान की ओर से उसामा मीर ने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट झटके। उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन ही बना पाई।

उसामा मीर ने केन विलियमसन को शानदार गेंद पर आउट किया। केन विलियमसन ने इस मुकाबले में 39 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली। विलियमसन यही चाह रहे थे कि इस मुख्य मुकाबले में वो क्रीज पर टिककर लंबी पारी खेली लेकिन युवा स्पिनर ने ऐसा होने नहीं दिया। खुद केन विलियमसन ने भी इस गेंद की सराहना की।

ये रहा केन विलियमसन का रिएक्शन:

बता दें, उसामा मीर ने केन विलियमसन को एक बेहतरीन गेंद फेंकी जो क्रीज में पड़कर सीधा विकेट पर जा लगी। मीर ने केन विलियमसन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम का भी विकेट झटका। लैथम ने इस मैच में 52 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली।

बता दें, उसामा मीर को मुख्य कोच और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने डेब्यू कैप दी। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि ये युवा स्पिनर इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेगा और उन्होंने वैसा ही कर दिखाया।

उसामा मीर के अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 10 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट झटके। मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 42 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 53 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। फिन एलन ने 29 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तान ने भी काफी सधी हुई शुरुआत की। मेजबान की ओर से फखर जमान ने 74 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाए जबकि कप्तान बाबर आज़म ने 82 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली।

close whatsapp