पाकिस्तान के लिए बुरी खबर...! मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर…! मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से हुए बाहर

मोहम्मद रिजवान को तीसरे टी20 मैच के दौरान बैटिंग करते वक्त चोट लग गई थी।

Mohammad Rizwan (Photo Source: Getty Images)
Mohammad Rizwan (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज (25 अप्रैल) को लाहौर में खेला जाएगा। इस बीच मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चोटिल होकर सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो चुके हैं।

पाकिस्तान बोर्ड ने जारी किया स्टेटमेंट

मोहम्मद रिजवान को तीसरे टी20 मैच के दौरान बैटिंग करते वक्त चोट लग गई थी, जिसके चलते वह दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। मोहम्मद इरफान खान भी इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है।

स्टेटमेंट में लिखा गया है, ‘PCB मेडिकल पैनल को कल मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान खान की रेडियोलॉजी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट्स का रिव्यू करने और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद, दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार और शनिवार को होने वाले टी20 मैच से आराम देने का फैसला लिया गया है। दोनों खिलाड़ी NCA में PCB मेडिकल पैनल के साथ अपने रिहैब पर काम करेंगे।’

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज की बात करें तो पहला मैच दोनों टीमों के बीच बारिश के चलते रद्द हो गया था। दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरा मैच रावलपिंडी में खेला गया था, जहां कीवी टीम ने मार्क चैपमैन की 87* रनों की शानदार पारी के बल पर 7 विकेट से मैच जीता था।

मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। सीरीज के चौथे मुकाबले में दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी।

close whatsapp