न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, इस बेहतरीन रिकॉर्ड को अपने नाम किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, इस बेहतरीन रिकॉर्ड को अपने नाम किया

पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रहा है।

Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter X)
Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 क्रिकेट में 3000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। मोहम्मद रिजवान ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान हासिल की। बता दें, पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रहा है।

इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 18 अप्रैल को रावलपिंडी में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने सिर्फ दो ही गेंदें खेली थी जिसके बाद बारिश की वजह से मैच पूरा ना हो पाया। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रावलपिंडी में ही 20 अप्रैल को खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मेजबान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान का पहला विकेट मात्र चार रन पर ही गिर गया था। मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें महत्वपूर्ण जीत दर्ज कराई।

टी20 क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से इस फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में 3000 रन के आंकड़े को पूरा करने वाले आठवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह रन 49.60 के औसत से बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिनका औसत 51.75 है।

पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रहा है

बता दें, अगर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज को अपने नाम करना है तो मोहम्मद रिजवान को अच्छी बल्लेबाजी करनी बेहद जरूरी है। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 21 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 25 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। पांचवा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के बीच 27 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान टीम काफी अच्छे फॉर्म में है और वो इस टी20 सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए