World Cup 2023, PAK vs SA: पाकिस्तानी कैंप में मचा हडकंप...! फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हुए शादाब खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023, PAK vs SA: पाकिस्तानी कैंप में मचा हडकंप…! फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हुए शादाब खान

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुए शादाब खान।

Shadab Khan (Photo Source: X/Twitter)
Shadab Khan (Photo Source: X/Twitter)

Shadab Khan, PAK vs SA: ICC ODI World Cup 2023 का 26वां मुकाबला चेपॉक में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान इस वक्त पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है, सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ने के लिए टीम को जीत दर्ज करना जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में 270 रनों पर ऑलआउट हो गई।

लेकिन इस बीच टीम को तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि शादाब खान (Shadab Khan) को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई है और वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए।

फील्डिंग करते वक्त गिरे Shadab Khan

दक्षिण अफ्रीका की पारी के पहले ओवर के दौरान टेम्बा बावुमा ने गेंद को मिड ऑन की तरफ मारा था। टेम्बा बावुमा एक रन लेने में कामयाब रहे। फील्डर शादाब खान (Shadab Khan) ने इस दौरान गेंद को रोकते हुए थ्रो करने का प्रयास किया। लेकिन जल्दी से थ्रो करने के प्रयास में वह जमीन पर गिर गए। शादाब खान कुछ समय तक मैदान में लेटे हुए थे, उन्हें सिर और कंधे पर चोट लगी है।

शादाब खान के लिए स्ट्रेचर भी लाया गया था, लेकिन शादाब खान  (Shadab Khan) थोड़ी बार खुद उठकर मैदान से बाहर चले गए। अच्छी बात यह थी कि चलते वक्त शादाब खान थोड़े ठीक लग रहे थे, जिसका मतलब शायद मामला ज्यादा गंभीर नहीं है। कुछ देर बाद शादाब खान ने मैदान में वापसी की। लेकिन पाकिस्तान की मेडिकल टीम ने किसी दूसरे खिलाड़ी से शादाब खान को रिप्लेस करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने कंसशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल करते हुए शादाब खान की जगह उस्मा मीर को प्लेइंग 11 में शामिल किया।

बाबर-सऊद शकील और शादाब ने खेली अच्छी पारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम स्ट्रगल करते हुए नजर आई। टीम ने 141 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिया था। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। बाबर आजम 65 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर विकेट गंवा बैठे थे। सऊद शकील ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। वहीं शादाब खान ने 36 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली। जिसके बल पर पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर पाई।

 

close whatsapp