Asia Cup 2023: Dunith Wellalage की गेंद पर गच्चा खाए Babar Azam तो विकेटकीपर ने बिखेर दी गिल्लयां - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: Dunith Wellalage की गेंद पर गच्चा खाए Babar Azam तो विकेटकीपर ने बिखेर दी गिल्लयां

पाकिस्तान की पारी के 16वें ओवर में घटी ये घटना

Babar Azam (Image Credit- Twitter)
Babar Azam (Image Credit- Twitter)

PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज 14 सितंबर को जारी एशिया कप सुपर फोर का मैच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। हालांकि, इस महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर फेल साबित हुए हैं।

बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। लंकाई गेंदबाजों ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की और प्रमोद मदुशन ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमां (4 रन) की गिल्लियां बिखेर दी।

तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आते हैं पाक कप्तान बाबर आजम, जो 35 गेंदों में 29 रन बनाकर क्रीज पर अपनी नजरें जमा चुके थे। लेकिन वह Dunith Wellalage जो इस समय जादुई फाॅर्म में चल रहे हैं उनकी एक गेंद पर गच्चा खा गए।

बता दें कि पाकिस्तान की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर दुनिथ की एक गेंद को डिफेंड करने के लिए जाते हैं, लेकिन वह गेंद को नहीं समझ पाते और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है। दूसरी ओर, विकेट के पीछे मुस्तैद कुशल मेंडिस काफी तेजी से बाबर आजम को स्टंप आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान ने 20 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अब्दुल्लाह शफीक 43 और मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालगे और प्रमोद मुदशन 1-1 विकेट निकाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर Sachin Tendulkar ने पूछे ये अजीब सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जबाव

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए