PAK vs WI: बाबर आजम की एक गलती की वजह से पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs WI: बाबर आजम की एक गलती की वजह से पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना

बाबर आजम ने गेंद को पकड़ने के लिए मोहम्मद रिजवान के विकेटकीपिंग ग्लव्स का इस्तेमाल किया था।

Babar Azam Photo Source: Twitter)
Babar Azam Photo Source: Twitter)

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान पाकिस्तान पूरी तरह से वेस्टइंडीज की टीम पर हावी रही। इस मैच में पाकिस्तान 120 रनों से बड़ी जीत मिली और अब तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। घरेलू टीम के लिए, कप्तान बाबर आजम बल्ले से फिर से शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने एक और अर्धशतक बनाया और अब वनडे फॉर्मेट में लगातार छठा अर्धशतक लगाया।

10 जून को खेले गए मुकाबले में सब कुछ पाकिस्तान के पक्ष में गया, मगर कप्तान बाबार आजम की एक गलती की वजह से टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल, फील्डिंग के दौरान बाबर ने विकेटकीपिंग ग्लव्स का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है। बाबर की इस गलती की वजह से मेहमान टीम को 5 अतिरिक्त रन मिले।

क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम

दरअसल क्रिकेट के नियम 28.1 सुरक्षा उपकरण के अनुसार विकेटकीपर के अलावा किसी भी फील्डर को ग्लव्स या बाहरी लेग गार्ड पहनने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, हाथ या उंगलियों की सुरक्षा गार्ड केवल अंपायरों की सहमति से ही पहनी जा सकती है।

29वें ओवर में बाबर आजम ने की थी ये ये गलती

वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर के दौरान बाबर आजम विकेट के पीछे थ्रो पकड़ने के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स का इस्तेमाल किया था और कैमरे ने उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ लिया था। इसे ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा अवैध फील्डिंग माना गया और इसके परिणामस्वरूप विपक्षी टीम के खाते में अतिरिक्त 5 रन जोड़ दिए गए।

क्या रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो कप्तान बाबर और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के अच्छी पारियों के बदौलत पाकिस्तान ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 275 रन बनाए। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और कुल तीन विकेट लिए।

जवाब में, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के सामने घुटने टेक दिए और 32.2 ओवर में सिर्फ 155 रन बनाकर ऑल आउट हुए। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (33 रन) और शामराह ब्रूक्स (42 रन) और कप्तान निकोलस पूरन (25 रन) ने बल्ले से मुख्य योगदान दिया। पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज को चार महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

close whatsapp