PAK-W vs WI-W: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की T20I सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की

पाकिस्तान महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और T20Is सीरीज का तगड़ा शेड्यूल जारी किया

वेस्टइंडीज महिला टीम 18 अप्रैल से शुरू होने वाली 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अप्रैल में पाकिस्तान का दौरा करेगी।

Pakistan Women. (Image Source: X)
Pakistan Women. (Image Source: X)

PAK-W vs WI-W: पाकिस्तान महिला (Pakistan Women’s Team) टीम 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज के लिए अप्रैल में वेस्टइंडीज महिला टीम (West Indies Women’s Team) की मेजबानी करेगी। यह 3 वनडे मैच 18, 21 और 23 अप्रैल को खेले जाएंगे तो आईसीसी विमेन्स चैंपियनशिप 2022-25 ( ICC Women’s Championship 2022-25) का हिस्सा हैं। उसके बाद 26 अप्रैल से 3 मई तक 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जो इस साल आईसीसी विमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका देगी जो इस साल सितंबर के समय बांग्लादेश में आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सभी मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम (NBS) में खेले जाएंगे।

यह साल 2021 के बाद से वेस्टइंडीज की महिला टीम का देश के बाहर का दूसरा दौरा होगा। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2021 में तीन वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। आगामी वनडे सीरीज पाकिस्तान की घर पर चौथी ऐसी महिला श्रृंखला होगी, जिसने पहले श्रीलंका (जून 2022), आयरलैंड (नवंबर 2022) और दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2023) की मेजबानी की थी। पाकिस्तान इस समय आईसीसी विमेन्स चैंपियनशिप में 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि वेस्टइंडीज 8 अंकों के साथ सबसे नीचे 9वें नंबर पर है। पाकिस्तान की आईसीसी विमेन्स चैंपियनशिप में आखिर सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ मई 2024 में होगी।

आइए देखें पाकिस्तान महिला vs वेस्टइंडीज महिला 2024 शेड्यूल

PAK-W vs WI-W: Here’s Pakistan Women vs West Indies Women 2024 Schedule:

Fixture (शेड्यूल) Date Venue
1st ODI (पहला वनडे) April 18 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
2nd ODI (दूसरा वनडे) April 21 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
3rd ODI (तीसरा वनडे) April 23 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
1st T20I (पहला टी-20) April 26 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
2nd T20I (दूसरा टी-20) April 28 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
3rd T20I (तीसरा टी-20) April 30 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
4th T20I (चौथा टी-20) May 02 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )
5th T20I (पांचवां टी-20) May 03 National Bank Stadium, Karachi (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची )

close whatsapp