एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, ऑलराउंडर निदा डार करेंगी टीम की कप्तानी
एशियन गेम्स के दौरान कोई भी एथलीट अपने बच्चों को अपने साथ नहीं ले जा सकती इसी वजह से पूर्व कप्तान बिस्माह महारूफ ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
अद्यतन - जुलाई 25, 2023 1:33 अपराह्न
एशियन गेम्स 2023 इस साल चाइना के Hangzhou में खेला जाना है और इसी शानदार टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की। बता दें, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी शानदार ऑलराउंडर निदा डार को मिली है। उनके पास काफी अनुभव है और अब वो इसी का काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहेगी।
ICC अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप और इमर्जिंग महिला टीम एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवा स्पिनर अनुषा नासिर और बेहतरीन बल्लेबाज शवाल जुल्फीकार को पहली बार पाकिस्तान सीनियर महिला टीम में शामिल किया गया है। डायना बेग, जिनकी जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम फाइनल वनडे मुकाबले में उंगली में चोट लग गई थी वो टीम में वापसी कर रही हैं।
यह भी पढ़े: इंडिया-ए की हार को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, कहा- यह 2017 चैपियंस ट्रॉफी की तरह….
बता दें, एशियन गेम्स के दौरान कोई भी एथलीट अपने बच्चों को अपने साथ नहीं ले जा सकती इसी वजह से पूर्व कप्तान बिस्माह महारूफ ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।आयशा नसीम भी आगामी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी क्योंकि बोर्ड ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेने के बाद खेल से संन्यास लेने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था।
पाकिस्तान महिला टीम ने 2010 चाइना और 2014 साउथ कोरिया में खेले गए इस टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करणों में स्वर्ण पदक जीता था। अब आगामी सत्र को भी टीम जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ये रही एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान महिला टीम:
निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनुषा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी-20 रैंकिंग और टूर्नामेंट के नियम के मुताबिक पाकिस्तान महिला टीम अपने इस इवेंट की शुरुआत क्वार्टर फाइनल मैच से करेंगे जिसका शेड्यूल 22 सितंबर से 24 सितंबर तक रखा गया है। 25 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और 26 सितंबर को फाइनल मैच होगा। 26 सितंबर को ही इस टूर्नामेंट के रजत पदक का मैच भी खेला जाएगा। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी।