टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा सकता है पाकिस्तान- वहाब रियाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा सकता है पाकिस्तान- वहाब रियाज

वहाब रियाज के मुताबिक पाकिस्तान टीम भारत को हराने का दम भी रखती है।

Wahab Riaz. (Photo by DAVID ROWLAND/AFP via Getty Images)
Wahab Riaz. (Photo by DAVID ROWLAND/AFP via Getty Images)

17 अक्टूबर से ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने एक बड़ा बयान दिया है। वहीं वहाब रियाज के इस बयान में टीम इंडिया नाम भी शामिल है, जिसके कारण ये बयान तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप साल 2016 में खेला गया था, जो वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था।

वहाब रियाज ने अपने बयान में क्या-क्या कहा?

क्रिकेट में लंबे समय से बयानबाजी का दौर चलता आ रहा है। वहीं जब ये बयानबाजी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर की जाती है, तो वे अपने आप बड़ी सुर्खियां बन जाती हैं। ऐसा ही एक बयान पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टीम इंडिया को लेकर दिया है जिसने दिखा दिया है कि आज भी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है।

*टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किसी भी टीम को हरा सकती है- वहाब रियाज।
*वहाब रियाज के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम भारत को हराने का दम भी रखती है।
*यूएई में पाकिस्तान ने खेला है काफी क्रिकेट जिसके कारण टीम को होगा फायदा- रियाज।
*रियाज ने कहा कि पाकिस्तान की टीम यूएई की पिचों को अच्छी तरह समझती है।

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?

17 अक्टूबर से ओमान में ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा, जहां टूर्नामेंट में सबसे पहले सुपर 12 में जगह बनाने के लिए 8 टीमें भिड़ेंगी। इसके बाद 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच खेले जाएंगे, जबकि 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि दर्शकों को भी मैच देखने के लिए एंट्री मिल सकती है।

*भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-2 में हैं।
*24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा बड़ा मुकाबला।
*दोनों टीमों के बीच दुबई के मैदान पर होगा मैच।

close whatsapp