वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
Asia Cup के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक दे सकते हैं इस्तीफा- रिपोर्ट्स
एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी है पाकिस्तान
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 5:09 अपराह्न

जारी एशिया कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है। बता दें कि क्रिकेट पाकिस्तान की एक खबर की मानें तो इंजमाम और पीसीबी में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
बताजा जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विश्व की विभिन्न टी-20 में अपनी हिस्सेदारी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा था, लेकिन बोर्ड ने इसे देने से मना कर दिया है। तो वहीं इससे नाराज इंजमाम ने बोर्ड को अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है। इस बीच पीसीबी मिस्बाह उल हक या नदीम खान को टीम का चीफ सेलेक्टर बनाने पर विचार कर रही है।
31 अगस्त को इंजमाम उल हक ने संभाला था पद
गौरतलब है कि हाल में पीसीबी ने करीब तीन साल के लंबे कार्यकाल के लिए इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। बता दें कि इसके लिए इंजमाम को 20 लाख रूपए (पाकिस्तान) प्रतिमहीने सैलरी भी दी जा रही है।
तो वहीं 1992 वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी ने हारून रशीद को रिप्लेस किया था। यह इंजमाम का दूसरा कार्यकाल था, इससे पहले वह 2016 से 2019 तक चीफे सेलेक्टर रहे थे और इंजमाम की ही देखरेख में पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2019 टीम चुनी गयी थी।
दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि वह नेशनल टीम के चीफ सेलेक्टर के पद से जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या इंजमाम अपने पद पर बने रहते हैं या इस्तीफा देने वाले हैं?
ये भी पढें- सितंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
cricket news in hindiइंज़माम उल हक़एशिया कपताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो