पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस स्टार खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया, जानें पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस स्टार खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया, जानें पूरा मामला

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार 15 फरवरी को बड़ा एक्शन लेते हुए हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। पीसीबी ने यह फैसला रऊफ के ऑस्ट्रेलिया में हालिया टेस्ट सीरीज से हटने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए लिया है। पीसीबी ने यह भी घोषणा की है कि हारिस को 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए NOC नहीं दिया जाएगा।

आज पीसीबी ने एक बयान में कहा, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 2023-24 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल होने से इनकार करने की जांच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दंडित किया गया है।

हारिस रऊफ को नहीं मिलेगा NOC

बयान में आगे कहा गया कि, पीसीबी द्वारा मामले की गहन जांच-पड़ताल के बाद हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 दिसंबर 2023 से समाप्त कर दिया गया है और 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए कोई एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दिया जाएगा।

बोर्ड ने कहा कि, किसी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है। बोर्ड ने यह भी बताया कि 30 जनवरी को हारिस रऊफ को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए मौका दिया गया था, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया असंतोषजनक पाई गई।

बिग बैश लीग 2024 में खेलते हुए आए थे नजर

आपको बता दें कि रऊफ को अनुबंध के तहत बी श्रेणी में रखा गया था और उन्हें मैच फीस, भत्ते और अन्य योग्य बोनस के अलावा लगभग 4.6 मिलियन का मासिक वेतन दिया जाता था।

बता दें कि पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी 2024 तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा। जहां पाकिस्तान तीनों टेस्ट हार गया। इसी दौरान हारिस रऊफ टेस्ट टीम से हट गए और बिग बैश लीग 2024 में खेलते हुए नजर आए।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए