पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान, कहा-पाकिस्तान की क्रिकेट का लेवल सबसे ऊंचा है इसलिए भाड़ में जाए भारत - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान, कहा-पाकिस्तान की क्रिकेट का लेवल सबसे ऊंचा है इसलिए भाड़ में जाए भारत

जावेद मियांदाद ने कहा कि,पाकिस्तान क्रिकेट बड़ा है और हम क्वालिटी के प्लेयर्स तैयार करते है, इसलिए भारत भाड़ में जा सकता है।

Javed Miandad
Javed Miandad. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया अब तक हर एक मैच काफी चर्चा में रहा है। लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने से इसका असर क्रिकेट पर पड़ा है। जिसका नतीजा यह है कि इन दोनों टीमों के बीच मैच काफी कम खेला जाता है। वहीं पिछले कुछ महीने से एशिया कप को लेकर काफी चर्चाए हो रही हैं। दरअसल BCCI ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है।

जिसके बाद पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसको लेकर विरोध जताया था। वहीं इस साल ही वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। वहीं BCCI ने इस मुकाबले को लेकर ICC को शेड्यूल भेजा है, जिसके मुताबिक 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

बता दें इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि पाकिस्तान की क्रिकेट का लेवल भारत से बहुत ऊंचा है। इसलिए भारत भाड़ में जाएं। अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं आ सकती तो पाक टीम को भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।

अब बारी है टीम इंडिया पकिस्तान में क्रिकेट के लिए आएं- जावेद मियांदाद 

दरअसल एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जावेद मियांदाद ने कहा कि, 2012 और 2016 में पाकिस्तान भारत दौरे पर गया था। इसलिए अब बारी है टीम इंडिया पकिस्तान में क्रिकेट के लिए आए। अगर मुझे फैसला लेना होता तो मैं भारत जाने से मना कर देता, चाहे वो वर्ल्ड कप ही क्यों ना हो। हमलोग हमेशा तैयार रहते हैं खेलने के लिए लेकिन उनकी ओर से कभी भी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट बड़ा है और हम क्वालिटी प्लेयर्स तैयार करते हैं। इसलिए भारत भाड़ में जा सकता है। मुझे नहीं लगता है कि हम भारत के दौरे पर नहीं जाएं तो कोई फर्क पड़ने वाला है। मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है। वो दो देशों के बीच की गलतफहमी को दूर करता है।

 

close whatsapp