PCB के दावों के विपरीत है पाकिस्तान क्रिकेट की कहानी! नसीम शाह ने खोली पोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB के दावों के विपरीत है पाकिस्तान क्रिकेट की कहानी! नसीम शाह ने खोली पोल

नसीम शाह ने हाल ही में जारी टी-20 ब्लास्ट 2022 में हिस्सा लिया था।

Naseem Shah
Naseem Shah. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दावा किया है कि इंग्लैंड में क्लब क्रिकेटरों को मिलने वाली सुविधाओं का 30 फीसदी भी उनके देश में उपलब्ध नहीं है। युवा क्रिकेटर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसी जगहों से आते हैं, जहां सुविधाओं का लाभ उठा पाना बहुत मुश्किल होता है।

आपको बता दें, नसीम शाह ने हाल ही में जारी टी-20 ब्लास्ट 2022 में इंग्लिश काउंटी क्लब ग्लॉस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उन्हें चोट के कारण बीच में ही प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा, और फिर उनकी जगह मोहम्मद आमिर ने ली। नसीम शाह ने 16 साल की उम्र में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था, और अब तक उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए हैं।

सुविधाओं के मामले में इंग्लैंड पाकिस्तान से कई गुना आगे है: नसीम शाह

नसीम शाह ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा: “मुझे लगता है कि हमारे पास पाकिस्तान में इंग्लैंड में क्लब क्रिकेटरों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का 30 प्रतिशत भी नहीं है। मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मैंने टेप बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन इंग्लैंड में चीजें बहुत विपरीत है, यहां के क्लब क्रिकेटरों को वो सुविधाएं उपलब्ध है, जो हमें कभी नहीं मिली। जब मैं इंग्लैंड में क्लब मैच खेलता हूं और यहां के मैदान और सुविधाओं को देखता हूं, तो मुझे लगता है, ‘वाह, ये लोग कितने भाग्यशाली हैं’। उनके पास बहुत सारी सुविधाएं हैं।”

19-वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “पाकिस्तान में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसी जगहों से आते हैं, जहां सुविधाएं न के बराबर उपलब्ध होती है। लाहौर और कराची जैसी जगहों पर खिलाड़ियों के लिए अच्छे इंतजाम हैं। लेकिन मैं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिला लोवेर दीर से आता हूं, जहां क्रिकेट का कोई मैदान नहीं है, और आप कठोर गेंद से नहीं खेल सकते। हां, एक बात मैं जरूर कहूंगा कि हमारे पास इंग्लैंड के अपेक्षा बहुत ही कम सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन हमारे देश में कई प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है, और लगातार प्रतिभा उभर कर आ रही है।”

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी। यह टेस्ट सीरीज 16 जुलाई से खेली जानी है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है।

close whatsapp