पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज विराट, रोहित को छोड़कर इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज विराट, रोहित को छोड़कर इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करने में लगे हुए हैं

सूर्यकुमार यादव यादव को क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट का मिस्टर 360 कहा जाता है।

Wasim Akram, Shoaib Malik and Misbah-ul-Haq (Image Credit- Twitter)
Wasim Akram, Shoaib Malik and Misbah-ul-Haq (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए खेले गए दोनों मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को हराया फिर एकतरफा मुकाबले में नीदरलैंड को मात दी। साथ ही इन दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था।

27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार ने 25 गेंदो में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सूर्या ने इस शानदर पारी के दौरान कई आकर्षक शाॅट खेले थे। जिसकी तारीफ क्रिकेट फैंस सहित कई खिलाड़ियों ने भी की थी। और अब इस कड़ी मे नया नाम पाकिस्तान टीम के वसीम अकरम, शोएब मलिक और मिस्बाह-उल-हक का जुड़ा गया है।

सूर्यकुमार को लेकर पाकिस्तानी दिग्गजों ने कही बड़ी बात

30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी वसीम अकरम, शोएब मलिक और मिस्बाह-उल-हक ने ए स्पोर्टस (A Sports) से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है।

शोएब मलिक ने सूर्यकुमार यादव के हुक शाॅट की तारीफ करते हुए कहा कि, वह जो विकेट के पीछे शॉट खेलता है, उसकी तकनीक इतनी अच्छी है कि अगर उसे वह ऐलीवेशन नहीं भी मिलता है, तो भी वह उस शाॅट को खेल सकता है। इसके अलावा मलिक ने कहा कि, वह गेंदबाज के दिमाग के साथ भी खेल सकता है। पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कंडीशन अलग होंगी लेकिन इन शॉट्स को खेलने के लिए आपको बस आक्रामक होने की जरूरत है।

वहीं दूसरी तरफ मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि, मैंने पिछले दो मैचों में उसे देखा है कि वह बहुत अच्छा खेल रहा है। वह पूरे मैदान में शाॅट खेल सकता है। इसके अलावा स्विंग के सरताज कहे जाने वाले वसीम अकरम ने कहा कि, स्काई (सूर्यकुमार यादव) कुछ अलग है, क्यों सही कहा ना? इस तरह के शॉट युवाओं को सूर्यकुमार यादव से सीखने चाहिए।

close whatsapp