दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 141 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम वापस लौटी पवेलियन, एक बार फिर कप्तान बाबर आजम अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद हुए आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 141 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम वापस लौटी पवेलियन, एक बार फिर कप्तान बाबर आजम अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद हुए आउट

पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

Pakistan Team (Pic Source-Twitter)
Pakistan Team (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है। टीम के पांच खिलाड़ी महज 141 रन पर वापस पवेलियन लौट गए हैं। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि उनके अलावा अभी तक कोई भी अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है। पाकिस्तान की बात की जाए तो बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली जबकि इफ्तिखार अहमद ने 21 रनों का योगदान दिया। इमाम-उल-हक सिर्फ 12 रन ही बना पाए और अब्दुल्ला शफीक ने भी 9 रनों की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

पाकिस्तान ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि तीन में उनका हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज किया जबकि एक में उनका हार का सामना करना पड़ा है।

दक्षिण अफ्रीका इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। फिलहाल पाकिस्तान को इस मैच को जीतने पर अपनी निगाहें रखनी होगी। अगर वो यह मुकाबला हार जाते हैं तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने बेहद जरूरी है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?