न्यूजीलैंड की हार पर पाकिस्तानी पत्रकार ने कसा तंज तो पूर्व कीवी खिलाड़ी ने बुरी तरह धो डाला
न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने आईपीएल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया
अद्यतन - जून 13, 2024 8:17 अपराह्न
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड ने अभी तक काफी खराब प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हारने के बाद कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। न्यूजीलैंड की इस हार के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने आईपीएल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और कीवी टीम पर तंज कसा है। अब इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब दिया है।
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। हालांकि, भारत में आयोजित आईपीएल में खेलने की वजह से कई कीवी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसमें केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
इसके बावजूद न्यूजीलैंड की युवा टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज जीतने नहीं दिया था। अब चूंकि जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, तो पाकिस्तान पत्रकार ने केन विलियमसन की टीम पर सवाल उठाए हैं।
मिचेल मैक्लेनेघन ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया करारा जवाब
पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऐसा तब होता है जब आप राष्ट्रीय कर्तव्य से अधिक पैसे को प्राथमिकता देते हैं, न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान दौरे पर विश्व कप 2024 के लिए खुद को तैयार करने का शानदार मौका था लेकिन उनके मुख्य खिलाड़ियों ने आईपीएल को चुना और अब वे विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा, बहुत ही खराब बयान, पाकिस्तान तो हमारी सी टीम से हार गई थी। उसके बाद आयरलैंड और यूएसए से भी हार गए।
Very poor take.
You lost games to our C side, Ireland and the USA https://t.co/jfHQl2b0Xa
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) June 13, 2024