World Cup 2023: पाकिस्तान टीम से नफरत करने लगे हैं वकार यूनिस, लाइव शो में कहा- पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात न करें - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: पाकिस्तान टीम से नफरत करने लगे हैं वकार यूनिस, लाइव शो में कहा- पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात न करें

पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Waqar Younis & Pak Team (Photo Source: Getty Images)
Waqar Younis & Pak Team (Photo Source: Getty Images)

जारी 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से बाबर आजम और उनकी टीम की खूब आलोचना हो रही है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक हर कोई आलोचना कर रहा है। इसके साथ ही अब बाबर आजम से कप्तानी लेने की बात हो रही है।

इसी कड़ी में पाक टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अब टीम को जमकर लताड़ा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम तीनों डिपार्टमेंट में फेल रही थी। चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हो या फील्डिंग हो सभी में पाक प्लेयर्स लचर दिखे। खासकर इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग काफी खराब रही थी।

वकार यूनिस ने जमकर की पाकिस्तान टीम की आलोचना

उस प्रदर्शन को देखने के बाद वकार यूनुस ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को ‘बकवास क्रिकेट’ कहकर निंदा की और फील्डिंग की कई त्रुटियों को उजागर किया। वकार ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, “आइए पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात न करें। उन्होंने बकवास क्रिकेट खेला। अफगानिस्तान ने कुछ शानदार क्रिकेट खेला।”

पांच मैचों में तीन हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम का हाल काफी बेहाल दिख रहा है। उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है । इसके विपरीत, अफगानिस्तान के अभियान को पांच मैचों में से दो में जीत के साथ आशा की किरण मिली है, और वे इस रविवार को पुणे में श्रीलंका का सामना करेंगे।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। भारतीय टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: नताशा भाभी ने हार्दिक के लिए खास पोस्ट किया है शेयर

close whatsapp