पाकिस्तानी प्लेयर्स की नहीं है कोई इज्जत, ऑस्ट्रेलिया में मजदूरों की तरह ढोया अपना सामान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी प्लेयर्स की नहीं है कोई इज्जत, ऑस्ट्रेलिया में मजदूरों की तरह ढोया अपना सामान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने सामान को ट्रक में लोड कर रहे हैं।

Pakistani Players (Pic Source-Twitter)
Pakistani Players (Pic Source-Twitter)

आज यानी 1 दिसंबर को पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और यहां उन्हें तीन मुकाबले की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक उनको लेने ना तो कोई ऑस्ट्रेलिया एंबेसी से आया और ना ही पाकिस्तान एंबेसी से। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने सामान को ट्रक में लोड कर रहे हैं।

यही नहीं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी खुद अपने सामान को लोड कर रहे हैं। यह देखकर काफी हैरानी हुई कि ऑस्ट्रेलिया एंबेसी की ओर से कोई भी इन खिलाड़ियों को रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं आया।

यह रही वीडियो:

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। टीम के खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के प्रदर्शन से भी तमाम फैंस नाखुश थे।

यही वजह है कि बाबर आजम ने टीम के नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम की कमान शान मसूद को सौंपी गई है।

शान मसूद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘ जब आपके पास इतिहास में कुछ हासिल करने के लिए नहीं होता है तब आपको बदलाव का मौका मिलता है। हम लोग पाकिस्तान के रिजल्ट को सकारात्मक बनना चाहेंगे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतना चाहेंगे।’

जहां एक तरफ शान मसूद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है वहीं दूसरी ओर टी-20 टीम की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी को दी गई है। अब देखना यह है कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करता है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए