आयरलैंड का दौरा करेगी पाकिस्तान

T20 World Cup 2024 की तैयारी के लिए आयरलैंड जाएगी पाकिस्तान टीम, छह साल के बाद…..

आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

जून में होने वाले T2o वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम मई में आयरलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। 2018 के बाद से इन दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी।

छह साल पहले, सरफराज खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने द विलेज, मालाहाइड, डबलिन में आयरलैंड को पांच विकेट से हराया था, जो यूरोपीय देश के लिए पहला टेस्ट मैच था। पाकिस्तान को जुलाई 2020 में डबलिन में दो टी20 मैच खेलने थे, लेकिन कोविड-19 वायरस आने के बाद से उस सीरीज को स्थगित कर दिया गया।

10 मई से शुरू होगी पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज

अब, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की है कि पाक टीम डबलिन के कैसल एवेन्यू में तीन टी20 मैच खेलेगी। ये तीनों मैच 10, 12 और 14 मई को खेले जाएंगे। इस सीरीज के जुड़ने से, पाकिस्तान को अब T20  वर्ल्ड कप की तैयारी करने के लिए 12 मैच मिलेंगे। आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले पाक टीम को अगले महीने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है।

वहीं वर्ल्ड कप से ठीक पहले पहले, मेन इन ग्रीन चार T2oI मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। पाकिस्तान की सबसे हालिया सीरीज भी कीवी टीम के खिलाफ थी, उन्होंने जनवरी में पांच टी-20 मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर न्यूजीलैंड ने शुरुआती चार मैच जीते थे और आखिरी टी-20 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।

दूसरी ओर, आयरलैंड ने हाल ही में UAE में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली थी। अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद, आयरिश टीम को वनडे और टी20 सीरीज़ दोनों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को मई में नीदरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेलने थे। हालांकि, पीसीबी के अनुरोध पर नवंबर 2023 में उस सीरीज को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

close whatsapp