पाकिस्तान को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए: मिस्बाह-उल-हक - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए: मिस्बाह-उल-हक

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 सालों में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

Misbah-ul-Haq
Misbah-ul-Haq. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से यह अपील की है कि वो क्रिकेट को राजनीति के साथ ना मिक्स करें और आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत का दौरा करने दे। उन्होंने कहा है कि ऐसे ही चीज बाकी किसी खेलों में देखने को नहीं मिली है और क्रिकेट को भी उसी तरीके से देखा जाना चाहिए।

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 सालों में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों की राजनीति के बीच काफी परेशानी देखी गई है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा था कि वो आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे और उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से यह कहा गया था कि अगर ऐसा होता है तो वो भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे।

NDTV के मुताबिक पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि, ‘अगर बाकी किसी खेल में ऐसा देखने को नहीं मिलता है तो क्रिकेट में ही ऐसा क्यों होता है? क्यों क्रिकेट को राजनीतिक रिश्तो की वजह से जोड़ा जाता है? यह बहुत ही गलत बात है कि तमाम दर्शक इन दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख पाते हैं। पाकिस्तान और भारत के काफी फैंस है जो इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं।’

पाकिस्तान को भारत में भी वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए: मिस्बाह-उल-हक

मिस्बाह-उल-हक ने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जरूर भाग लेना चाहिए। मैंने जब भी भारत में क्रिकेट खेला है उस दबाव और दर्शकों का काफी लुफ्त उठाया है। इससे मुझे काफी प्रोत्साहन मिलता था और भारत की परिस्थिति भी हमारे लिए काफी मददगार साबित होती है। हमारी टीम के पास यह काबिलियत है कि वो भारतीय परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

जो कुछ भी बाहर हो रहा है उसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। महत्वपूर्ण यही होना चाहिए कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए हम विरोधी टीम के खिलाफ एक अच्छे वेन्यू में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरे।’

close whatsapp