ILT20 2024 में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे Shaheen Shah Afridi, इस टीम में हुए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ILT20 2024 में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे Shaheen Shah Afridi, इस टीम में हुए शामिल

एशियाई देशों के कुछ बेस्ट खिलाड़ी ILT20 2024 का हिस्सा होंगे, जिसमें एक नाम Shaheen Shah Afridi का भी शामिल है।

Shaheen Shah Afridi (Photo Source: Twitter)
Shaheen Shah Afridi (Photo Source: Twitter)

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक शाहीन शाह अफरीदी अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के आगामी सीजन में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। इस लीग में वह डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि ILT20 का पहला सीजन इस साल जनवरी-फरवरी में छह टीमों के साथ यूएई में आयोजित किया गया था।

पिछले लीग के विनर गल्फ जायंट्स थे, उन्होंने फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को हराया था। पिछले सीज़न में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में शामिल नहीं था, लेकिन आगामी सीज़न में बदलाव होना लगभग तय है,  क्योंकि एशियाई देशों के कुछ बेस्ट खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे। जिसमें एक नाम शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का भी शामिल है।

बता दें कि डेजर्ट वाइपर्स और लीग ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेस्ट गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर पिछले साल के फाइनलिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अकेले ही विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

टी20 फॉर्मेट में इस युवा खिलाड़ी ने 162 मैचों में 20.65 की औसत और 15.80 की स्ट्राइक रेट से 229 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.82 का है। इतना ही नहीं शाहीन ने हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया है और यह इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के दौरान देखने को भी मिला, जहां उन्होंने फाइनल में सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर लाहौर कलंदर्स को खिताब जीतने में मदद की।

शाहीन विश्व स्तरीय क्षमता वाले खिलाड़ी हैं- टॉम मूडी

बता दें लीग में आठ पारियों में उन्होंने 167.09 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए। इसलिए, शाहीन की यह कैपेसिटी वाइपर्स के लिए एक प्लस पॉइंट होगी। वहीं इस बीच डेजर्ट वाइपर्स के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी (Tom Moody) ने शाहीन शाह अफरीदी की जमकर तारीफ की है। नेशनल न्यूज क्रिकेट से बातचीत करते हुए टॉम मूडी ने कहा कि, शाहीन विश्व स्तरीय क्षमता वाले खिलाड़ी हैं, जिसने ना सिर्फ पाकिस्तान के लिए बल्कि हाल के दिनों में जिस भी टीम के लिए खेला है, उस पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

टॉम मूडी ने कहा कि, वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जिसने कई टॉप क्रमों को ध्वस्त किया है और उनके पास अद्भुत नेतृत्व कौशल भी है, जो डेजर्ट वाइपर्स को आगे बढ़ने में बड़ी मदद करेगा। हमें इस बात की खुशी है कि हमारे पास हाई-प्रोफ़ाइल खिलाड़ी और एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे विश्व क्रिकेट में बहुत सम्मान दिया जाता है।

यहां पढ़ें: IND vs WI 5th T20 में Sanju Samson को OUT करने के लिए Romario Shepherd ने बनाया था खास प्लान, खुद किया खुलासा

close whatsapp